विष्णु कैबिनेट में 3 नए मंत्री: राजेश अग्रवाल, गुरु खुशवंत और गजेंद्र यादव लेंगे शपथ

0
69

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर स्थिति साफ हो गई है। अब अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, आरंग विधायक गुरु खुशवंत और दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव को मंत्री बनाया जाएगा। इन तीनों का शपथ ग्रहण समारोह 20 अगस्त को राजभवन में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी विधायक शामिल होंगे।

सीएम से मुलाकात के बाद तय हुआ नाम

सोमवार रात तीनों विधायकों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही उनके मंत्री बनाए जाने पर मुहर लग गई।

14 मंत्रियों का फार्मूला

फिलहाल छत्तीसगढ़ सरकार में 13 मंत्री शपथ ले चुके हैं। संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार 90 विधायकों वाले विधानसभा में अधिकतम 15% यानी 13.5 मंत्री बनाए जा सकते हैं। हरियाणा की तर्ज पर यहां भी 14 मंत्रियों का फार्मूला लागू करने की तैयारी है।

सीएम का विदेश दौरा

मुख्यमंत्री साय 21 अगस्त से विदेश प्रवास पर रहेंगे। माना जा रहा था कि उनके दौरे से पहले ही मंत्रिमंडल विस्तार होगा। इसी कड़ी में 19 अगस्त को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है और 20 अगस्त को नए मंत्री शपथ लेंगे।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here