वालफोर्ट पैराडाइज सोसायटी, रायपुर में हेल्थ चेकअप एवं रक्तदान शिविर का सफल आयोजन — कुल 110 प्रतिभागी, 19 यूनिट रक्त एकत्रित


रायपुर। एनजीओ बेटर भारत एवं ‘माँ’ संस्था द्वारा आज वालफोर्ट पैराडाइज सोसायटी, रायपुर में एक दिवसीय हेल्थ चेकअप एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 110 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और 19 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसे शहर के विभिन्न ब्लड बैंकों को ज़रूरतमंद मरीजों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
इस शिविर में रक्तदान के साथ-साथ निःशुल्क डेंटल एवं हेयर चेकअप, बाल रोग (Pediatric) और कान-नाक-गला (ENT) परामर्श की सुविधा भी दी गई।
डॉ. कार्तिकेय एवं उनकी टीम ने डेंटल व हेयर चेकअप में सक्रिय भूमिका निभाई।
वहीं, ममता हॉस्पिटल, मौवा रायपुर की ओर से डॉ. सुनील रमनानी एवं उनकी मेडिकल टीम ने बाल रोग और ईएनटी परामर्श प्रदान किया।
एनजीओ बेटर भारत एक भरोसेमंद राष्ट्रीय स्तर की संस्था है, जो स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत है। बेटर भारत का उद्देश्य है कि हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जाए।
वहीं, एनजीओ ‘माँ’ एक समर्पित संस्था है जो बेसहारा और घायल सड़क पशुओं के संरक्षण और कल्याण हेतु कार्यरत है। इसके साथ ही, ‘माँ’ संस्था पालतू जानवरों के निधन पर विधिपूर्वक एवं सम्मानजनक अंतिम संस्कार की सुविधा भी उपलब्ध कराती है।
शिविर के समापन पर सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद पत्र एवं अल्पाहार प्रदान किया गया।
बेटर भारत और ‘माँ’ संस्था ने भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्य जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।
विशेष धन्यवाद:
डॉ. कार्तिकेय एवं टीम (डेंटल व हेयर चेकअप हेतु)
डॉ. सुनील रमनानी एवं ममता हॉस्पिटल, रायपुर की टीम (बाल रोग एवं ईएनटी परामर्श हेतु)
ख़बर एवं विज्ञापन हेतु:
9827920291,+917723812880
व्हाटसएप चैनल:
https://whatsapp.com/channel/0029VbANW3o5Ui2Rtr9CBP0k
इंस्टाग्राम:
https://www.instagram.com/yuva_choupal_news?igsh=bnB0OW5mY3M2cjcx
फेसबुक:
https://www.facebook.com/share/17F9rnpXbFP/di
