4.494 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

0
66

रायपुर । रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खरोरा थाना क्षेत्र से दो आरोपियों को 4.494 किलोग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 80 हजार रुपये बताई गई है।

घटना का विवरण

20 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि खरोरा वार्ड नं. 08 हनुमान मंदिर के पास दो व्यक्ति गांजा लेकर घूम रहे हैं। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी और थाना प्रभारी खरोरा को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

 

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों की पहचान विनोद सुनमोंगरी (29 वर्ष) निवासी खरोरा वार्ड नं. 03 और सुशील श्रीवास (35 वर्ष) निवासी खरोरा वार्ड नं. 08 के रूप में हुई।

बरामदगी

आरोपियों के पास से एक भूरे रंग के बैग में रखे दो पैकेट गांजा बरामद हुए बैग का वजन : 0.525 किलोग्राम, पहला पैकेट : 1.997 किलोग्राम, दूसरा पैकेट : 1.972 किलोग्राम, कुल वजन : 4.494 किलोग्राम। गांजा को गवाहों की मौजूदगी में ज़ब्त कर पुलिस ने कब्जे में लिया।

 

कानूनी कार्रवाई

आरोपियों के खिलाफ थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 571/25, धारा 20(B) एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया।

 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश

यह कार्रवाई आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और डीआईजी/एसएसपी रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर की गई। अधिकारियों ने सभी थाना प्रभारियों को नशे के अवैध कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई करने और मुखबिर तंत्र को सक्रिय रखने के निर्देश दिए हैं।

टीम का योगदान

इस ऑपरेशन में थाना प्रभारी खरोरा निरीक्षक के.के. कुशवाहा, उप निरीक्षक सुरेन्द्र मिश्रा, प्र.आर. हिरेन्द्र वर्मा, आर. गजानंद ध्रुवंशी, आर. मुकेश चौहान, आर. सुरेन्द्र चौहान, म.आर. माया वर्मा और म.आर. मीना बंजारे का विशेष योगदान रहा।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here