अवैध कबाड़ी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

0
8

रायपुर । रायपुर जिला युवा कांग्रेस और बीरगांव मंडल ने शहर में चल रहे अवैध कबाड़खानों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए शहर उपपुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि उरला, बीरगांव, सरोरा सहित कई इलाकों में अवैध कबाड़खाने बड़े पैमाने पर संचालित हो रहे हैं। इन जगहों पर ट्रक कटिंग और चोरी की संपत्ति का क्रय-विक्रय जैसी गतिविधियां खुलेआम हो रही हैं। इससे क्षेत्र में चोरी और संगठित अपराधों में वृद्धि हुई है और आम नागरिकों में भय एवं असुरक्षा का वातावरण फैल गया है।

युवा कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि इस मुद्दे पर पूर्व में भी कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से प्रभावी कार्रवाई न होने से अवैध कारोबारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और वे आपराधिक प्रवृत्तियों को बढ़ावा दे रहे हैं।

ज्ञापन में तीन प्रमुख मांगें रखी गईं—

तीन दिनों के भीतर अवैध कबाड़ गतिविधियों पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए।

दोषियों पर भारतीय दंड संहिता व अन्य प्रासंगिक कानूनों के तहत कठोर कार्रवाई की जाए।

क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और शांति सुनिश्चित की जाए।

जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विनोद कश्यप ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के भीतर कार्रवाई नहीं होती है तो संगठन उग्र जनांदोलन करने बाध्य होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

आज के इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष ज्वाला गोस्वामी, वैभव पांडेय, रोशन यादव, फरदीन खोखर, जानु भार्गव, भटकेश्वर वैष्णव, जीत निर्मलकर, श्रेयांश शुक्ला, मुनेश गौतम समेत बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here