छग राज्य बाल कल्याण परिषद की वार्षिक आमसभा 11 को

0
8

रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद की वार्षिक आमसभा आगामी 11 सितंबर को दोपहर 3 बजे से आयोजित की जाएगी। यह बैठक परिषद के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में “वीमतारा” स्वदेशी भवन के पास, मधुपिले चौक, शांति नगर रायपुर स्थित कार्यालय में होगी।

बाल कल्याण परिषद के संयुक्त सचिव राजेंद्र कुमार निगम ने बताया कि बैठक में वर्ष 2024-25 का वार्षिक प्रतिवेदन, पूर्व वित्तीय वर्ष का ऑडिट रिपोर्ट, आगामी वर्ष हेतु अनुमानित बजट का अनुमोदन तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट की नियुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।

बालगृहों और पुनर्वास केंद्रों की गतिविधियों की समीक्षा

सभा में परिषद द्वारा संचालित संस्थानों जैसे बालगृह बालिका, बालगृह बालक, खुला आश्रय (बालक), माना कैंप रायपुर, बालगृह बालिका, कोंडागांव, वाणी वाचन श्रवण एवं बहु प्रशिक्षण पुनर्वास केंद्र और दिव्यांग बच्चों का प्री-प्राइमरी विशेष विद्यालय ‘शिक्षा का मंदिर’ की गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की जाएगी। साथ ही, आगामी योजनाओं पर भी विचार-विमर्श होगा।

पदाधिकारियों का होगा सम्मान

बैठक में परिषद के पूर्व पदाधिकारी एवं सदस्यों को, जिनकी हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार के विभिन्न आयोगों और निगमों में नियुक्ति हुई है, सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर भी चर्चा की जा सकेगी।

 

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here