‘कंतारा: चैप्टर 1’ का काउंटडाउन शुरू: 2 अक्टूबर को गूंजेगी आस्था और लोककथाओं की गाथा

0
25

मुंबई । होम्बले फिल्म्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कंतारा: चैप्टर 1’ से एक दमदार झलक शेयर कर फैंस का उत्साह और बढ़ा दिया है। इस पोस्ट के साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ में बचे 27 दिनों का काउंटडाउन भी शुरू कर दिया है। 2 अक्टूबर 2025 को यह फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ऋषभ शेट्टी का इंटेंस लुक

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए टीज़र में अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी का बेहद इंटेंस और रौबदार अवतार दिखाई दे रहा है। मेकर्स ने कैप्शन में लिखा –

“#KantaraChapter1 के लिए सिर्फ 27 दिन बाकी… बीते समय की पवित्र गूंज 2 अक्टूबर को पूरी दुनिया में गूंजेगी।”

 

सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी फिल्म

2022 की ब्लॉकबस्टर ‘कंतारा’ बॉक्स ऑफिस पर स्लीपर हिट साबित हुई थी और अब उसका प्रीक्वल ‘कंतारा: चैप्टर 1’ इस साल की सबसे बड़ी रिलीज़ मानी जा रही है। फिल्म की क्रिएटिव टीम में म्यूज़िक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिज़ाइनर विनेश बंगालन शामिल हैं।

 

भव्य वॉर सीक्वेंस

मेकर्स ने फिल्म के लिए एक भव्य वॉर सीक्वेंस भी तैयार किया है।

इसमें 500 से ज़्यादा फाइटर्स और करीब 3,000 लोग शामिल हुए।

यह सीक्वेंस 25 एकड़ में फैले विशेष सेट पर 45-50 दिनों तक शूट किया गया।

इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास का सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस माना जा रहा है।

मल्टीलिंगुअल रिलीज़

यह फिल्म कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, बंगाली और अंग्रेज़ी समेत कई भाषाओं में रिलीज़ होगी। इससे यह अलग-अलग क्षेत्रों और दर्शकों तक अपनी सांस्कृतिक और सिनेमाई शक्ति के साथ पहुंचेगी।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here