शिक्षक दिवस पर गुरूकुल में शिक्षकों का सम्मान

0
9

कवर्धा । गुरूकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा में महान दार्शनिक, कुशल प्रशासक, शिक्षाविद, भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाई गई। इस पावन अवसर पर संस्था के समस्त पदाधिकारी शाला के प्राचार्य, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी माँ सरस्वती व डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना के साथ हुआ। शाला के छात्रों ने मधुर संगीत प्रस्तुत कर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल प्रस्तुत किये, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। छात्रों ने डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन से संबंधित जानकारी भी प्रदान की।

शाला के प्राचार्य ने डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की महानता, विद्वता, व उनके प्रेरणादायक प्रसंगो की सारगर्भित जानकारी से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शिक्षक एक दीपक की तरह होता है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है। सभी छात्रों को शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए।

 

संस्था के निदेशक ने सभी शिक्षकों से शिक्षक दिवस पर शाला के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देकर शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने की कामना की। शाला में कार्यरत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा मनोरंजन हेतु खेल का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। शाला की छात्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया। संस्था के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण प्राचार्य सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने शिक्षक दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्र-गान के साथ हुआ।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here