रायपुर । भाजपा की सरकार ने छत्तीसगढ़ को हड़ताल का गढ़ बना दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार क्रूर और अत्याचारी बन गई है। जिस तरह से पिछले 20 दिनों से अधिक हो गये एनएचएम और मितानिन बहने हड़ताल पर है और भाजपा सरकार उन पर बर्बरतापूर्वक कार्यवाही कर रही है, लाठीचार्ज कर रही है और जेल भेजने की धमकी दे रही है और 25 से अधिक एनएचएम कर्मचारियों को बर्खास्त करने का कार्यवाही की गयी है। कांग्रेस उसकी निंदा करती है यह सरकार की तानाशाही है। मोदी की गारंटी के नाम से भाजपा ने झूठ बोलने का काम किया है।


विधानसभा चुनाव के समय एनएचएम कर्मचारियों, मितानिनों को नियमित करने का काम किया था अब सरकार उनकी मांगे मानने के बजाए प्रताड़ित कर रही है। सरकार को इनकी मांगो को पूरा करना चाहिये। सरकार इस तरह से बर्बरतापूर्वक कार्यवाही करेगी तो निश्चित रूप से एनएचएम और मितानिन बहने के लिये आवश्यकता पड़े तो छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी सड़क पर उतरने पीछे नही हटेगी कांग्रेस पूरी तरह से इस आंदोलन का समर्थन करती है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मितानिनें और एनएचएम कर्मचारियों को मिलाकर लगभग एक लाख स्वास्थ्य से जुड़े कर्मचारी हड़ताल पर है, जिसके कारण प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाएं लगभग बंद हो चुकी है। टीकाकरण, प्रसूता देखरेख, डिलवरी एवं सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए आम जनता परेशान हो रही है। सरकार को न जनता के स्वास्थ्य की चिंता है और न ही हड़ताली कर्मचारियों की, इस हड़ताल के कारण पूरे प्रदेश में स्थितियां अराजक और चिंताजनक हो चुकी है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मितानिनें, एनएचएम के कर्मचारी 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि, जॉब की गारंटी, 10 लाख की कैशलेस बीमा, नियमितीकरण, स्थानांतरण की सुविधा, अनुकंपा नियुक्ति, ग्रेड पे का निर्धारण और महिला कर्मचारियों के लिए विशेष अवकाश की मांग कर रहे हैं यह उनका जायज अधिकार है इसे पूरा करने में सरकार पीछे क्यों हट रही है? आखिर सरकार एनएचएम के कर्मचारियों को डरा क्यों रही है? मोदी की गारंटी के नाम से जब वादा किया गया था तब क्या भाजपा के नेताओं को पता नहीं था कि यह वादा पूरा नहीं कर पाएंगे तो सिर्फ वोट लेने के लिए झूठा वादा किया गया था।
