मिथिलायतन (मैथिल समाज), रायपुर की नई कार्यकारिणी का गठन सम्पन्न

0
242
मिथिलायतन (मैथिल समाज), बैठक, रायपुर
मिथिलायतन (मैथिल समाज), बैठक, रायपुर

 

मिथिलायतन (मैथिल समाज), रायपुर की नई कार्यकारिणी का गठन सम्पन्न

मिथिलायतन (मैथिल समाज), बैठक, रायपुर
मिथिलायतन (मैथिल समाज), बैठक, रायपुर

रायपुर: दिनांक 20/04/2025 — मैथिल समाज की सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से मिथिलायतन (मैथिल समाज), रायपुर की नई कार्यकारिणी का गठन रविवार को समाज के सरोना स्थित भवन में सर्वसम्मति से किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों और सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

नवगठित कार्यकारिणी में श्री कार्तिकेश झा को समाज का अध्यक्ष चुना गया, जबकि श्री दुखमोचन झा को सचिव का दायित्व सौंपा गया। श्री राधाशरण झा को कोषाध्यक्ष, श्री प्रदीप झा को उपाध्यक्ष, तथा श्री प्रकाश झा को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं, समाज की विधिक सलाहकार की भूमिका में श्री नंदन झा और मीडिया संबंधों को सुचारू रखने हेतु श्री गोविंद झा एवं श्री चुन्नु झा को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर समाज के वरिष्ठ संरक्षकगण डॉ. श्री शोभाकांत झा, श्री रविंद्र झा, श्री शंकर झा, श्री अरुण चौधरी, श्री रमेश राय, श्री पी. एन. मिश्रा, श्री रमाकांत झा, श्री आदित्य झा, श्री अरुण झा, श्री उग्रेश झा, श्री जयेश झा, श्री भोगेंद्र झा, श्री श्याम झा, श्री राम झा सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने कार्यकारिणी के गठन पर प्रसन्नता जताई और नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं।

सभा के दौरान सचिव श्री दुखमोचन झा ने समाज के आगामी एजेंडे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, “नई कार्यकारिणी की प्राथमिकता में नव भवन निर्माण प्रमुख है, जिसके लिए समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपेक्षा है। हम सभी मिलकर एक मजबूत, समर्पित और संगठित समाज का निर्माण करेंगे।” उन्होंने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाने का संकल्प भी दोहराया।

इस कार्यक्रम ने समाज के बीच एकता, सहयोग और प्रतिबद्धता की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया। कार्यकारिणी गठन के इस आयोजन को सभी उपस्थित सदस्यों ने सफल एवं ऐतिहासिक करार दिया।

— मिथिलायतन (मैथिल समाज), रायपुर


ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें-

9827920291,+917723812880

व्हाटसएप चैनल को फॉलो करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VbANW3o5Ui2Rtr9CBP0k

युवा चौपाल के न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://chat.whatsapp.com/Iu7EQ0Qbv0mKKz6OlqK4LX

टेलीग्राम चैनल से जुड़ें:

https://t.me/+EU0dWq5Kgtk1MGE1

इंस्टाग्राम:

https://www.instagram.com/yuva_choupal_news?igsh=bnB0OW5mY3M2cjcx

फेसबुक:

https://www.facebook.com/share/17F9rnpXbFP/

ट्विटर:

https://x.com/yuvachoupalnews

इमेल:

yuvachoupalnews@gmail.com

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here