“जनम जनम का साथ है तुम्हारा हमारा” – मायाराम हॉल में फिल्मी गीतों की संगीतमय शाम 26 अप्रैल को

0
79
Musical Event, Raipur
Musical Event, Raipur

 

“जनम जनम का साथ है तुम्हारा हमारा” – मायाराम हॉल में फिल्मी गीतों की संगीतमय शाम 26 अप्रैल को

Musical Event, Raipur
Musical Event, Raipur

रायपुर – संगीत प्रेमियों के लिए एक शानदार खबर है! आगामी 26 अप्रैल, शनिवार को राजधानी रायपुर स्थित मायाराम हॉल में एक विशेष संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है। “जनम जनम का साथ है तुम्हारा हमारा” शीर्षक से आयोजित यह कार्यक्रम YOU WE & MELODY GROUP के बैनर तले प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें दर्शकों को फिल्मी गीतों की संगीतमय दुनिया में डुबो दिया जाएगा।

युवा चौपाल को मिली संगीतमय शाम की जानकारी

इस आयोजन की जानकारी YOU WE & MELODY GROUP के संचालक कृष्णा शेषगिरी ने युवा चौपाल टीम को दी। कार्यक्रम की समयावधि शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक निर्धारित की गई है।

कार्यक्रम में पुराने और नए फिल्मी गीतों की सुंदर प्रस्तुति होगी, जिसमें स्थानीय गायकों और म्यूज़िशियन्स की प्रतिभा से सजीव ऑर्केस्ट्रा के माध्यम से श्रोताओं को एक यादगार संगीतमय अनुभव मिलेगा।

कृष्णा शेषगिरी ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजन का माध्यम होगा, बल्कि यह संगीत के माध्यम से लोगों को जोड़ने और सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा देने का प्रयास है। उन्होंने सभी संगीतप्रेमियों से इस संध्या में शामिल होने और इस सांगीतिक यात्रा का हिस्सा बनने की अपील की है।

प्रवेश की जानकारी और विशेष आकर्षण

कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रहेगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका आनंद ले सकें। आयोजकों के अनुसार, इस मंच पर कई उभरते कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

इस कार्यक्रम से रायपुर की सांस्कृतिक गतिविधियों को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

“जनम जनम का साथ है तुम्हारा हमारा” केवल एक गीत नहीं, बल्कि संगीत के ज़रिए दिलों को जोड़ने वाला एक भावनात्मक मंच बनकर उभरेगा।


व्हाटसएप चैनल को फॉलो करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VbANW3o5Ui2Rtr9CBP0k
युवा चौपाल के न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://chat.whatsapp.com/Iu7EQ0Qbv0mKKz6OlqK4LX 
इंस्टाग्राम:
https://www.instagram.com/yuva_choupal_news?igsh=bnB0OW5mY3M2cjcx
फेसबुक:
https://www.facebook.com/share/17F9rnpXbFP/

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here