कविता
“गौरेया”
बचपन का याद है वह झरोखा।
जहां बिछाकर कागज बनाया था तेरा बिछौना।
वह गर्मी की छुट्टियां,
जब तपती थीं घर की पट्टियां ।
तू तिनका लेकर आती थी,
और घोंसला अपना बनाती थी।
मिट्टी के कोरे सकोरे में दाना- पानी तू पाती थी।
मेरा बचपन याद आया जब तू आंगन में आई है।
झूम उठा मेरा दिल गौरैया जब आज फिर तू चहचहाई है ❤️
मेरे घर में भी हर सुबह होती है।
गौरैया की चहक से,
हर सु गुंजार होती है।
जब फड़फड़ाने लगते हैं पंख,
उस नन्ही परी के।
तो देती है उमंग मुझे भी,
कि आ जाएं कितनी भी बाधाएं, भर उड़ान और छू ले आसमां को।
देखा है मैंने तेरी मेहनत को
तेरे तिनकों को जुड़ते हुए,
और….. और……
फिर टूटते हुए तेरे नीड़ को।
पर ऐ री गौरैया!
ना तू रोती ना झुकती है,
नाही हिम्मत हारती।
देख कर तेरे हौंसले बुलंद,
भर जाती है मुझमें भी हिम्मत,
और तुझ जैसी मेहनतकश,
बनने को हो जाती हूं तत्पर ।
गौरैया तू हमेशा चहकना,
मेरे आंगन में।
देना हौंसला मेरे बेटे को,
और कहना उसको,
कि हार कभी ना मानो,
कोशिश करने से हर मंजिल मिलती है।
जब तक यह जहां रहेगा।
गौरैया तेरा चहकना रहेगा।
सीमा पारीक ‘पुष्प’
स्वरचित ✒️
ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें-


9827920291,+917723812880
व्हाटसएप चैनल को फॉलो करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VbANW3o5Ui2Rtr9CBP0k
युवा चौपाल के न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://chat.whatsapp.com/Iu7EQ0Qbv0mKKz6OlqK4LX
इंस्टाग्राम:
https://www.instagram.com/yuva_choupal_news?igsh=bnB0OW5mY3M2cjcx
फेसबुक:
https://www.facebook.com/share/17F9rnpXbFP/
