रायगढ़ पुलिस की ‘अवैध प्रवासियों’ की जांच जारी: 73 संदिग्धों की हुई जांच, सभी पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

0
159

रायगढ़ पुलिस की ‘अवैध प्रवासियों’ की जांच जारी: 73 संदिग्धों की हुई जांच, सभी पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

रायगढ़: रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशानुसार रायगढ़ जिले में अवैध रूप से निवासरत बाहरी व्यक्तियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज कोतवाली पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया और क्षेत्र में बिना सूचना रह रहे दर्जनों लोगों पर शिकंजा कसा।

थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में उप निरीक्षक ऐनु देवांगन, उप निरीक्षक मनीष कांत तथा हमराह पुलिस बल ने चांदनी चौक, गंगाराम तालाब इंदिरा नगर इलाकों में घेराबंदी कर सघन जांच अभियान चलाया। सूचना के मुताबिक, इन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में दूसरे प्रांतों के लोग चुपचाप रह रहे थे।

अभियान के दौरान:

53 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाया गया।
सभी के आधार कार्ड और पहचान दस्तावेजों की गहन जांच की गई।
पकड़े गए सभी व्यक्ति पश्चिम बंगाल के हावड़ा, पश्चिम मेदिनीपुर और पूर्वी मेदिनीपुर जिलों से आए हुए पाए गए।
इन व्यक्तियों ने स्थानीय थाने में कोई सूचना नहीं दी थी, जो कानून का उल्लंघन है।

कार्रवाई:
सभी का फिंगरप्रिंट लिया गया और पहचान पत्रों को जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है।
प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत सभी पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
थाना प्रभारी द्वारा सभी अनावेदकों को कड़ी चेतावनी भी दी गई है कि भविष्य में बिना सूचना निवास करना भारी पड़ेगा।

विजुवल:सिटी कोतवाली

बाइट:सुखनंदन पटेल टी आई कोतवाली


 


ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें-

9827920291,+917723812880

व्हाटसएप चैनल को फॉलो करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VbANW3o5Ui2Rtr9CBP0k

युवा चौपाल के न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://chat.whatsapp.com/Iu7EQ0Qbv0mKKz6OlqK4LX

इंस्टाग्राम:

https://www.instagram.com/yuva_choupal_news?igsh=bnB0OW5mY3M2cjcx

फेसबुक:

https://www.facebook.com/share/17F9rnpXbFP/

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here