

स्मृतियों की सौगात:प्रगति महाविद्यालय में विदाई समारोह
प्रगति महाविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभान में आज दिनांक 05/05/2025 दिन सोमवार को गेट टुगेदर कार्यकम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. सौम्या नैयर ने किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि पत्रकारिता का क्षेत्र ऐसा क्षेत्र है जो समाज को आईना दिखाने का कार्य करती है। आम जनों की समस्याओं को समाज के सामने लाने का कार्य करती है। अपना दायित्व निभाते हुए ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाने की आव्हान किया। इसके पश्चात् छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यकम की प्रस्तुती दी गई। साथ ही मनोरंजक खेलों का आनंद भी उठाया।
सभी ने विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अपने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। विद्यार्थियों ने नृत्य-गीत एवं गेम्स के विभिन्न मनोरंजक प्रोग्राम के द्वारा अपने सीनियर्स का भरपूर मनोरंजन किया एवं प्रतिभा का उचित मूल्यांकन करते हुए, विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित होने वाले विद्यार्थी है|
मिस्टर फ्रेशर
भयक मटियारा
(बीएएमसी प्रथम वर्ष)
मिस फ्रेशर
शिखा साहू
(बीएएमसी प्रथम वर्ष)
बेस्ट इवनिभ मेल
सुधार साहू
(बीए एम सी प्रथम वर्ष)
बेस्ट इवनिंग फिमेल
योगिता खुसरे
(बीए. एम. सी प्रथम वर्ष)
मिस्टर फेयरवेल
विवेक मिश्रा
(बीए जेएन सी तृतीय वर्ष)
मिस्टर इवनिम
वेद साहू
(बीए, जेएम.सी तृतीय वर्ष)
बेस्ट पर्सनालिटी मेल
मन्नु राज शर्मा
(बीए जेएम.सी. तृतीय वर्ष)
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सौम्या नैयर एडमिनिस्ट्रेटर सुश्री ज्योति ठाकुर पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार यादव, वाणिज्य एवं प्रबंधन के विभागाध्यक्ष डॉ रामकृष्ण राव, कम्प्यूटर के विभागाध्यक्ष श्री मन्नु रवानी तथा शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ के एन गजपाल एवं पत्रकारिता विभाग के कुमार बहुखंडी, संजीव वर्मा आदि प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थित दर्ज कराई। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रवीण कुमार यादव ने किया।
