समाधान शिविर पचपेड़ी : 5 हजार से अधिक आवेदनों का हुआ निराकरण

0
26

 

समाधान शिविर पचपेड़ी : 5 हजार से अधिक आवेदनों का हुआ निराकरण

41 हितग्राहियों को मिला शासकीय योजनाओं का लाभ

 

धमतरी- कुरूद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पचपेड़ी में आज समाधान शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान सुशासन तिहार में मिले मांग, शिकायत और समस्या संबंधी कुलं 5 हजार 100 आवेदन की जानकारी दी गई। प्राप्त आवेदनों में से 5 हजार 43 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। समाधान शिविर में 41 हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पूजा सिन्हा, जनपद पंचायत कुरूद के अध्यक्ष श्रीमती गीतेश्वरी साहू, जनपद उपाध्यक्ष  सतीश जैन,  आनंद यदु सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

समाधान शिविर पचपेड़ी में कुल 41 हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिला। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 6 महिलाओं की गोदभराई की गई। वहीं 8 बच्चों का अन्नप्राशन्न किया गया। इसी तरह 5 बच्चों को सुपोषण किट का वितरण भी किया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 4 हितग्राहियों को नया नल कनेक्शन दिया गया और खाद्य विभाग द्वारा दो हितग्राहियों को राशनकार्ड वितरित किया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा 5 लखपति दीदीयों को लौकी, बैंगन और अन्य पौधे वितरित किये गये। साथ ही सहकारिता विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को सरना बीज और किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय किया गया। श्रम विभाग द्वारा 7 हितग्राहियों को नया श्रमकार्ड बनाकर दिया गया और 2 हितग्राहियों के श्रमकार्ड का नवीनीकरण किया गया। पचपेड़ी में आयोजित समाधान शिविर में ग्राम पंचायत रामपुर, पचपेड़ी, हंचलपुर, बोरझरा, गाड़ाडीह आर., सिलघट, सुपेला, सेमरा बी., सिलीडीह, सिलतरा, सिर्वे, कुम्हारी को शामिल किया गया।

 

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here