खाद्य विभाग की कार्रवाई, ग्राम गोटाटोला से 51 नग अवैध गैस सिलेण्डर किया जब्त

0
53

खाद्य विभाग की कार्रवाई, ग्राम गोटाटोला से 51 नग अवैध गैस सिलेण्डर किया जब्त

मोहला । कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशन में खाद्य विभाग द्वारा गैस सिलेण्डरों के अवैध व्यवसाय पर कार्रवाई किया जा रहा है। विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार गतदिवस खाद्य अधिकारी आशीष रामटेके के मार्गदर्शन में ग्राम गोटाटोला में आयुष शर्मा पिता स्व.महावीर शर्मा के किराना दुकान का निरीक्षण किया। जांच करने पर दुकान परिसर में अवैध रूप से एच.पी. कंपनी का 51 नग भरा हुआ घरेलु गैस सिलेन्डर (14.2 कि.ग्रा.), 01-01 नग भारत गैस एवं एच.पी. कंपनी का खाली सिलेण्डर (14.2 कि.ग्रा.) एवं 01 नग एच.पी. कंपनी का खाली गैस सिलेण्डर (5.00 कि.ग्रा.) पाया गया। जिसके संबंध में लायसेंस एवं आवश्यक दस्तावेज नही होने पर सभी गैस सिलेण्डर जप्त किया गया। यह कार्रवाई सहायक खाद्य अधिकारी संजय कुमार कौशिक एवं खाद्य निरीक्षक हेमंत नायक द्वारा द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश 2000 के तहत किया गया।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here