पीएटी/पीवीपीटी भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, कलेक्टर शर्मा ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण


बेमेतरा। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) एवं प्री वेटरनरी पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीवीपीटी) भर्ती परीक्षा 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन आज 15 मई 2025 को प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक संपन्न हुआ। जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में परीक्षाएं शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से आयोजित की गईं।
परीक्षा के सुचारू संचालन एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर रणवीर शर्मा ने आज स्वयं विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर सभी कक्षाओं का भ्रमण किया तथा परीक्षा में तैनात शिक्षकों और कर्मचारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर शर्मा ने साफ-सफाई, पेयजल, बैठने की समुचित व्यवस्था और सुरक्षा संबंधी तैयारियों की भी गहन समीक्षा की। उन्होंने परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने हेतु विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने को कहा।
कलेक्टर शर्मा ने कहा कि परीक्षार्थियों को शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों को बेहतर व्यवस्था हेतु निर्देशित किया।
जिले में तीन परीक्षा केंद्रों पर कुल 1072 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 641 परीक्षार्थी उपस्थित और 431 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शासकीय पं.ज.ला.ने. कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे कुल परीक्षार्थी 480, जिसमे उपस्थित 251, अनुपस्थित 229।
लक्ष्मण प्रसाद बैद्य शासकीय कन्या महाविद्यालय मे कुल परीक्षार्थी 287, उपस्थित 161, अनुपस्थित 126। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे कुल परीक्षार्थी 305, उपस्थित 229, अनुपस्थित 76। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी, जिससे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
