संगीतमय शाम ‘आलाप’ से गूंजेगा रायपुर: तराना ग्रुप  के ‘आलाप’ संकाय की पहली प्रस्तुति आज

0
41

संगीतमय शाम ‘आलाप’ से गूंजेगा रायपुर: तराना ग्रुप  के ‘आलाप’ संकाय की पहली प्रस्तुति आज
शुक्रवार, 16 मई को मायाराम सुरजन हॉल में होगा आयोजन

रायपुर (छ.ग.) — संगीतप्रेमियों के लिए एक विशेष संगीतमय संध्या का आयोजन आज, 16 मई 2025 को शाम 6 बजे से मायाराम सुरजन हॉल, रायपुर में किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन ‘तराना ग्रुप’ द्वारा किया गया है, जिसके ‘आलाप’ संकाय की पहली प्रस्तुति होगी।

इस सांगीतिक शाम का उद्देश्य न केवल हिंदी गीतों की मधुरता को मंच देना है, बल्कि नए और उभरते कलाकारों को भी प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें विजेताओं को मंच पर प्रस्तुति का अवसर मिलेगा।

कार्यक्रम की संकल्पना ‘आलाप‘ शब्द से जुड़ी हुई है, जिसका शाब्दिक अर्थ “संगीत की प्रस्तावना” या “बातचीत” होता है। जो एक सकारात्मक ऊर्जा, सौहाद्रता, आपसी तालमेल और नए आरंभ का प्रतीक है।  तराना ग्रुप का यह प्रयास एक ऐसा मंच देने का है जहाँ कला, अभिव्यक्ति और प्रतिभा का संगम होगा।

तराना ग्रुप के संयोजक कैलाश छाबड़ा ने सभी शहरवासियों से इस आयोजन में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। उनका कहना है, “यह मंच उन कलाकारों के लिए है जो अभी शुरुआत कर रहे हैं। हमें उन्हें दर्शकों का स्नेह और आशीर्वाद दिलाना है ताकि वे आगे बढ़ सकें।”

नए कलाकारों को मिलेगा मंच, दर्शकों को मिलेगा संगीतमय अनुभव और सुकून
‘आलाप’ की यह प्रस्तुति उन सभी संगीतप्रेमियों के लिए खास होगी जो सुरों की दुनिया में खो जाना पसंद करते हैं। नए कलाकारों को मंच देने के साथ-साथ यह आयोजन हिंदी संगीत की विरासत को भी सहेजने का एक सामूहिक प्रयास है।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी श्रोताओं से निवेदन किया गया है कि वे अपने बहुमूल्य समय के साथ कार्यक्रम में उपस्थित होकर कलाकारों का उत्साहवर्धन करें और इस शाम को यादगार बनाएं।

यह संगीतमय महफिल न केवल सुरों की बल्कि संस्कृति और सौहार्द की भी गवाही देगी।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here