ऑपरेशन सिंदूर अंतर्गत ग्राम पंचायतों में भव्य तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन

0
16

ऑपरेशन सिंदूर अंतर्गत ग्राम पंचायतों में भव्य तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन

मोहला । ऑपरेशन सिंदूर के तहत जिले में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस गौरवपूर्ण अवसर पर ग्राम पंचायतों के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक रैली में शामिल हुए। तिरंगा यात्रा के दौरान प्रमुख गलियों, चौक, चौराहों से होते हुए आगे बढ़ी। रैली में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए, देश प्रेम के नारों और देशभक्ति गीतों के साथ वातावरण को राष्ट्रीय  एकता की भावना से भर दिया।

रैली के दौरान सभी ने अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण ढंग से हिस्सा लिया। लोगों के चेहरों पर देश के प्रति समर्पण और गर्व की झलक स्पष्ट रूप देखने को मिला। नागरिकों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि हम राष्ट्रीय एकता अखंडता के लिए एकजुट है। सभी उपस्थित जनों ने एक स्वर में भारत माता की जय घोष, वंदे मातरम के साथ हिस्सा लिया।इस कार्यक्रम में जिला पंचायत की अध्यक्ष नम्रता सिंह, उपाध्यक्ष भोजेश शाह मंडावी, जनपद पंचायत मोहला की अध्यक्ष गैंदकुवर ठाकुर, उपाध्यक्ष अग्नूराम कुमेटी, जनपद पंचायत मानपुर की अध्यक्ष पुष्पा मंडावी, उपाध्यक्ष देवानंद कौशिक, जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के अध्यक्ष पुनऊ राम फुलकुवर, उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद तिवारी, पूर्व संसदीय सचिव संजीव शाह, पुलिस व अर्ध सैनिक बल के जवान, अन्य जनप्रतिनिधिगण, ग्राम पंचायतों के सरपंचों, पंचों बड़ी संख्या में नागरिकगण शामिल हुए।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here