पीएम श्री सेजेस शिवलाल राठी विद्यालय में एलकेजी व कक्षा पहली में प्रवेश हेतु लॉटरी प्रक्रिया पारदर्शिता और गरिमा के साथ संपन्न

0
28

पीएम श्री सेजेस शिवलाल राठी विद्यालय में एलकेजी व कक्षा पहली में प्रवेश हेतु लॉटरी प्रक्रिया पारदर्शिता और गरिमा के साथ संपन्न

बेमेतरा । लोक सेवा संचालनालय रायपुर के निर्देशानुसार पीएमश्री सेजेस शिवलाल राठी विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा एलकेजी एवं कक्षा पहली में प्रवेश हेतु लॉटरी प्रक्रिया बीते दिवस 08 मई 2025 को सुबह 11 बजे विद्यालय परिसर में पारदर्शी एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुई। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल से 5 मई 2025 तक आयोजित की गई थी, जिसमें पालकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

लॉटरी प्रक्रिया में जनप्रतिनिधियों, शिक्षाधिकारियों तथा पालकों की गरिमामयी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी अधिक विश्वसनीय और जनसहभागिता युक्त बना दिया। यह आयोजन पूर्णतः निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ हुआ, जिससे पालकों का विद्यालय एवं प्रशासन पर विश्वास और भी मजबूत हुआ।

कक्षा एलकेजी के लिए कुल 394 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 166 आवेदन लॉटरी हेतु पात्र पाए गए। वहीं, कक्षा पहली के लिए कुल 184 आवेदन आए, जिनमें 162 आवेदन पात्र माने गए। लॉटरी प्रक्रिया के बाद चयनित सभी विद्यार्थियों ने 16 मई 2025 तक विद्यालय में प्रवेश ले लिया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, पार्षद लक्की साहू, विकास तम्बोली, नीतू कोठारी, राकेश मोहन शर्मा, युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष योगेश वर्मा एवं गोपी देवांगन विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी गरिमामयी बना दिया। लॉटरी प्रक्रिया में जिला शिक्षा अधिकारी के.के. बंजारें, एपीसी भूपेंद्र साहू एवं विद्यालय की प्राचार्या सुदेशा चटर्जी भी उपस्थित रहीं। इनकी देखरेख में पूरी प्रक्रिया सुचारु और नियमबद्ध ढंग से पूर्ण की गई। विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों, पालकों तथा समस्त शिक्षकगण का हृदय से आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि चयनित विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here