खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने “लिनेन फ्रॉम लिनसीड स्टॉक” प्रयोगशाला का भ्रमण किया


बेमेतरा । खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने विगत दिवस बेमेतरा जिले के ग्राम ढोलिया स्थित रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय में स्थापित “लिनेन फ्रॉम लिनसीड स्टॉक” (अलसी के डंठल से लिनेन कपड़ा निर्माण) की अत्याधुनिक प्रयोगशाला का भ्रमण किया। अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ रजकर बोर्ड श्री प्रह्लाद राजकर, अजय साहू, साथ थे।
मंत्री बघेल ने प्रयोगशाला में प्रशिक्षित ग्रामीण महिलाओं से संवाद किया एवं उनके कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अलसी के डंठल से निर्मित कपड़ा न केवल सुंदर और आकर्षक होता है, बल्कि यह ग्रामीण महिलाओं के लिए आय का एक सशक्त साधन भी बन सकता है। उन्होंने महिलाओं को इस नवाचार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी और उन्हें प्रोत्साहित किया कि वे इस कौशल को अपनाकर वर्ष भर रोजगार प्राप्त कर सकती हैं। अधिष्ठाता डॉ. संदीप भंडारकर ने मंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. के. पी. वर्मा एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण उपस्थित थे।
मंत्री बघेल ने ग्रामीण महिलाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे घरेलू कार्यों के साथ-साथ इस प्रकार की गतिविधियों से जुड़कर अपनी आजीविका में वृद्धि कर सकती हैं।
अधिष्ठाता डॉ. संदीप भंडारकर ने जानकारी दी कि ग्रामीण महिलाओं को आजीविका वृद्धि परियोजना के अंतर्गत अलसी के रेशे से धागा एवं कपड़ा बुनाई हेतु 40 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इस पहल से महिलाओं को स्वरोजगार के नए अवसर प्राप्त हो रहे हैं और वे आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।
