सितारे ज़मीन पर का पहला गाना ‘गुड फॉर नथिंग’ रिलीज़

0
51

सितारे ज़मीन पर का पहला गाना ‘गुड फॉर नथिंग’ रिलीज़

मुंबई – आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का पहला गाना ‘गुड फॉर नथिंग’ रिलीज़ हो चुका है और ये गाना दर्शकों के दिलों में मस्ती और जोश का नया रंग भर रहा है। 2007 की आइकॉनिक फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ के स्पिरिचुअल सीक्वल के तौर पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही धमाल मचा चुका है, और अब यह गाना उस जोश को और मजबूत कर रहा है।

गाने में आमिर खान कोच गुलशन के किरदार में बच्चों को बास्केटबॉल की ट्रेनिंग देते नजर आते हैं। यह गाना सीखने, लड़खड़ाने, मस्ती करने और फिर एकजुट होकर आगे बढ़ने की भावना को दिखाता है। शंकर महादेवन और अमिताभ भट्टाचार्य की आवाज़ में यह ट्रैक एनर्जी से भरपूर है। म्यूजिक को शंकर-एहसान-लॉय की तिकड़ी ने तैयार किया है, जबकि गिटार और बास पर नील मुखर्जी और शेल्डन डी’सिल्वा ने कमाल किया है।

 

 

फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख लीड रोल में हैं और निर्देशन कर रहे हैं आर. एस. प्रसन्ना, जिन्होंने इससे पहले ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी हिट फिल्म दी है। ‘सितारे ज़मीन पर’ को आमिर खान, अपर्णा पुरोहित और रवि भागचंदका ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

देखें गाना:
YouTube लिंक
Instagram लिंक

गुड फॉर नथिंग सिर्फ एक गाना नहीं, यह फिल्म के उस दिल को छूने वाले सफर की शुरुआत है, जहां जो ‘बेकार’ समझे जाते हैं, वही सबसे आगे निकलते हैं।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here