8 साल से फरार नकबजन राकेश मोंगराज गिरफ्तार

0
70

8 साल से फरार नकबजन राकेश मोंगराज गिरफ्तार

रायपुर (वीएनएस)। खमतराई थाना क्षेत्र में 2018 की एक बड़ी नकबजनी के मामले में 8 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी राकेश मोंगराज उर्फ बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया और अब उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।

क्या है मामला?
प्रार्थी प्रदीप सोनकर ने 15 सितंबर 2018 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह और उसके दोस्त फल बेचने के बाद वाल्टेयर गेट के पास स्थित अपने कमरे में सोए थे। सुबह उठने पर शटर टूटा मिला और कमरे से उसका बैग, मोबाइल, नगदी व दोस्तों के कुल 8 मोबाइल फोन और नकदी सहित लगभग ₹60,600 का सामान चोरी हो चुका था।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों – अनिल नाग और विनोद दास मानिकपुरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि तीसरा आरोपी राकेश मोंगराज फरार चल रहा था।

गिरफ्तारी ऐसे हुई
23 मई 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी राकेश मोंगराज इंदिरा नगर, डब्ल्यूआरएस कॉलोनी, खमतराई में मौजूद है। घेराबंदी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के खिलाफ दर्ज धाराएं:
धारा 457 – रात्रि में घर में घुसपैठ
धारा 380 – चोरी
धारा 34 – साझा आपराधिक कृत्य
धारा 201 – सबूत मिटाने की कोशिश

युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ! तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ!
तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!

पुलिस की सख्ती रंग लाई
विवेचना के दौरान फरार आरोपी के खिलाफ धारा 173(8) CRPC के तहत जांच जारी थी। आखिरकार 8 वर्षों बाद आरोपी की गिरफ्तारी से केस में बड़ी सफलता मिली है।

थाना खमतराई पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने भी सराहा है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here