छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर: ADEO और अन्य सरकारी भर्तियों की ऑनलाइन तैयारी Youtube के माध्यम से 

0
101

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर: ADEO और अन्य सरकारी भर्तियों की ऑनलाइन तैयारी Youtube के माध्यम से 

रायपुर | विशेष संवाददाता
छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी की तैयारी अब और भी सहज हो गई है। ADEO (सहायक विकास विस्तार अधिकारी), आबकारी आरक्षक, पंचायत सचिव और अन्य ग्रामीण विकास से जुड़ी पदों की निशुल्क ऑनलाइन तैयारी youtube के माध्यम से समय-समय पर ADEO, आबकारी आरक्षक, पंचायत सचिव सहित अन्य पदों की संपूर्ण तैयारी हेतु कंटेंट्स अपलोड किये  जायेंगे | जिनमे ग्रामीण विकास, आजीविका, पंचायती राज, हिन्दी भाषा, छत्तीसगढ़ का सामान्य अध्ययन और भारत का सामान्य अध्ययन आदि विषय सम्मिलित होंगे |

यह पहल उन विद्यार्थियों के लिए एक वरदान साबित हो रही है, जो आर्थिक संसाधनों के अभाव में गुणवत्तापूर्ण कोचिंग से वंचित रह जाते हैं।

विडियो में क्या मिलेगा?

इस  विडियो में शामिल हैं:

  • ADEO, आबकारी आरक्षक, पंचायत सचिव सहित अन्य पदों की संपूर्ण तैयारी हेतु कंटेंट्स 

  • ग्रामीण विकास, आजीविका, पंचायती राज, हिन्दी भाषा, छत्तीसगढ़ का सामान्य अध्ययन और भारत का सामान्य अध्ययन

  • डेली प्रैक्टिस सेट, मॉक टेस्ट व पीडीएफ नोट्स उपलब्ध

 युवाओं के लिए अवसर

इस पहल का प्रमुख उद्देश्य छत्तीसगढ़ के ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों से आने वाले युवाओं को सशक्त बनाना है, ताकि वे भी बिना किसी बाधा के सरकारी नौकरियों की दौड़ में हिस्सा ले सकें।

सरकारी नौकरी की तैयारी में गुणवत्ता और पहुंच — दोनों जरूरी हैं। यह निःशुल्क कार्यक्रम दोनों को एक साथ समेटे हुए है। अगर आप भी ADEO या किसी अन्य छत्तीसगढ़ राज्य सेवा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए है।

youtube चैनल को सब्सक्राइब करें और लाभ उठायें !

Download PDF:

👇👇👇👇👇👇👇👇👇

ADEO SHG MCQ

Location:

https://g.co/kgs/o5EHLb4

 

युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ! तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ!
तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here