माँ सीताजी के मंदिर निर्माण के लिए बिहार सरकार ने दी 12 एकड़ भूमि

0
30

माँ सीताजी के मंदिर निर्माण के लिए बिहार सरकार ने दी 12 एकड़ भूमि

नई दिल्ली में रामायण रिसर्च काउंसिल की प्रेस वार्ता में सीतामढ़ी में मां सीता के भव्य मंदिर के लिए बिहार सरकार ने 12 एकड़ भूमि दी। संतों ने केंद्र और बिहार सरकार को धन्यवाद दिया और पीएम मोदी से भूमि-पूजन की मांग की।

नई दिल्लीः सीतामढ़ी में मां सीता के भव्य मंदिर निर्माण के लिए बिहार सरकार ने 12 एकड़ भूमि आवंटित की है। नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में रामायण रिसर्च काउंसिल की प्रेस वार्ता में जूना अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने इसकी घोषणा की। उन्होंने बिहार राज्य धार्मिक न्यास पार्षद के माध्यम से भूमि देने के लिए केंद्र और बिहार सरकार को धन्यवाद दिया।

प्रेस वार्ता में सभी संतों ने एकजुट होकर मांग की कि मंदिर के लिए भूमि-पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हो। स्वामी अवधेशानंद गिरी ने कहा, “जिन हाथों ने अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की, वही हाथ सीतामढ़ी में मां सीता के मंदिर का भूमि-पूजन करें।” संतों ने ऐलान किया कि वे जल्द ही पीएम मोदी से मिलकर इस आग्रह को उनके सामने रखेंगे।

इस अवसर पर संतों ने मंदिर निर्माण को ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि यह मां सीता के प्राकट्य स्थल सीतामढ़ी की महत्ता को और बढ़ाएगा। रामायण रिसर्च काउंसिल ने मंदिर निर्माण के लिए तैयारियों को तेज करने की बात कही।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here