संत शिरोमणि सद्गुरु कबीर प्रकट्य दिवस पर बोथली एवं गोंदवारा में रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन

0
50

संत शिरोमणि सद्गुरु कबीर प्रकट्य दिवस पर बोथली एवं गोंदवारा में रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन

रायपुर: सद्गुरु कबीर प्रकट्य दिवस के पावन अवसर पर एनजीओ बेटर भारत (आरोग्यवंदना मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन) एवं “माँ” संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 10 और 11 जून 2025 को बोथली और गोंदवारा में निःशुल्क रक्तदान एवं बहुविशेषज्ञ स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस सेवा शिविर में 350 से अधिक मरीजों की नेत्र, हड्डी रोग, पाचन तंत्र एवं अन्य बीमारियों की जांच की गई।
शिविर के दौरान कुल 35 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया, जो ज़रूरतमंदों के लिए जीवनरक्षक सिद्ध होगा।

इस पुनीत प्रयास में रायपुर की प्रतिष्ठित अस्पतालों का अमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ:

ममता हॉस्पिटल, मोवा

आईएलएस हॉस्पिटल, रायपुर

एमजीएम आई हॉस्पिटल

उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल

इन संस्थानों की विशेषज्ञ मेडिकल टीमों ने शिविर स्थल पर पहुँचकर निःशुल्क सेवाएं प्रदान कीं और जनकल्याण में योगदान दिया।

एनजीओ बेटर भारत (आरोग्यवंदना मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन) एवं “माँ” संस्था का उद्देश्य स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनजागरूकता फैलाना एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। दोनों संस्थाओं ने सभी डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, रक्तदाताओं और स्वयंसेवकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

यह शिविर सद्गुरु कबीर जी की मानवता, समानता और सेवा भावना से प्रेरित रहा।

 

कबीर जयंती: संत कबीर दास के विचारों की गूंज आज भी ज़िंदा है 

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here