बारिश में सीसीपीएल का फाइनल मैच धुला, रायपुर राइनोस और राजनांदगांव पैंथर्स को संयुक्त विजेता घोषित


शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग सीजन 2 के समापन समारोह में छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा जी एवं बीसीसीआई के उपाध्यक्ष श्री राजीव शुक्ला जी के साथ सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री साय।
बारिश की वजह से सीसीपीएल का फाइनल मैच नहीं खेला जा सका जिसके परिणाम स्वरूप रायपुर राइनोस और राजनांदगांव पैंथर्स को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है कि सीसीपीएल जैसे क्रिकेट टूर्नामेंट का यहां शानदार आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ में हम सभी खेलों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। टूर्नामेंट के सफल आयोजन हेतु आयोजकों, खिलाड़ियों और सभी खेल प्रेमियों को बधाई।
इस अवसर पर विधायक गुरु खुशवंत साहेब जी सहित छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।
