मशहूर हरियाणवी मॉडल सिम्मी की नहर में मिली लाश

0
32

मशहूर हरियाणवी मॉडल सिम्मी की नहर में मिली लाश

सोनीपत- हरियाणा की जानी-मानी मॉडल शीतल चौधरी उर्फ सिम्मी की लाश सोमवार सुबह सोनीपत के खरखौदा इलाके में नहर से बरामद हुई। पुलिस ने उसकी पहचान शरीर पर बने टैटू के आधार पर की है। मृतका के परिजनों ने उसके बॉयफ्रेंड पर हत्या का शक जताया है।

शीतल मूल रूप से पानीपत की रहने वाली थी। शनिवार 14 जून को वह शूटिंग के लिए गांव अहर गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। इसी दिन उसने अपनी बहन नेहा को आखिरी बार वीडियो कॉल किया था। कॉल के दौरान उसने बताया था कि उसका बॉयफ्रेंड उससे मारपीट कर रहा है और जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद कॉल कट गई।

परिजनों के अनुसार, शीतल के गायब होने के बाद उन्होंने पानीपत के उरलाना कलां चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार सुबह आरोपी बॉयफ्रेंड की कार दिल्ली पैरलल नहर में मिली थी। स्थानीय लोगों ने युवक को कार से सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन शीतल का कुछ पता नहीं चला। सोमवार सुबह उसकी लाश सोनीपत के खरखौदा नहर में मिली।

सोनीपत एसीपी हेडक्वार्टर अजीत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नहर में मिली लाश की पहचान शीतल के रूप में हुई है। उसके शरीर पर बने टैटू से यह पुष्टि हुई। फिलहाल मामले की जांच जारी है। शीतल की बहन नेहा ने पुलिस को बताया कि शीतल मॉडलिंग के काम से गांव अहर गई थी। कई कोशिशों के बावजूद जब वह घर नहीं लौटी तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की।

परिजनों का आरोप है कि शीतल के बॉयफ्रेंड ने ही उसकी हत्या की है। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

 

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here