सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगांव में पानी की पर्याप्त व्यवस्था, चिकित्सालय में जल आपूर्ति की व्यवस्था हुई सुदृढ़

0
22

राजनांदगांव । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगांव में जल आपूर्ति की व्यवस्था सुदृढ़ की गई है। कलेक्टर के निर्देशानुसार दानदाता अमित गांधी के निकटवर्ती बोर में वॉटर लेबल के जांच परीक्षण कराने के बाद दानदाता अमित गांधी की सहमति से बोर में सबमर्सिबल पम्प एवं पाईप लाईन फिटिंग का कार्य कराया गया। इस तरह चिकित्सालय में जल आपूर्ति की व्यवस्था सुदृढ़ हो गई है और चिकित्सालय में पेयजल एवं अन्य कार्यों के लिए पानी टंकी में जल आपूर्ति हो रही है।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव श्रीकांत कोराम द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया और चिकित्सालय में जल आपूर्ति की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने अधिकारियों को बोर मशीन को समय-समय पर चालू व बंद करने एवं टंकी में पानी भरने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने कहा तथा चिकित्सालय परिसर की नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रागिनी चंद्रे एवं खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगांव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here