लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन 26 को

0
20

कोरबा। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत 26 जून को विकासखंड कटघोरा के ग्राम विजयपुर कलस्टर में सम्मिलित ग्राम विजयपुर, अमपुर, सिंघाली और मोहनपुर के लिये ग्राम विजयपुर, विकासखंड करतला के ग्राम पुरैना कलस्टर में सम्मिलित ग्राम पुरैना, खरहरी, जर्वे, गितारी, महोरा और चिचोली के लिए ग्राम पुरैना, विकासखंड पाली के ग्राम नोनबिर्रा कलस्टर में सम्मिलित ग्राम नोनबिर्रा, उड़ता, पुटा, चोढ़ा, छिंदपानी, धौराभांठा और ग्राम करतला के लिए ग्राम नोनबिर्रा और विकासखंड पोंड़ीउपरोड़ा के ग्राम छिंदिया कलस्टर में सम्मिलित ग्राम अटारी, कुदरीकला, बुढ़ापारा, कुरथा, छिंदिया, बाबूपारा, दम्हामुड़ा, घोसरा, जामकछार, खम्हारमुड़ा, कुल्हरिया, नवापारा सि, पालढुरैना, पाली, सिमगा, सरपता, सिरमिना, मिसिया और ग्राम झिनपुरी के लिए ग्राम छिंदिया में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर आयोजित किया जायेगा।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here