सारंगढ़ में डिप्टी सीएम साव ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास

0
6

सारंगढ़-बिलाईगढ़ । उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने गुरुवार को भारी बारिश के बीच सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का दौरा कर विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने जिला मुख्यालय में निर्मित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अटल परिसर का भव्य लोकार्पण किया और नगर पंचायत पवनी, भटगांव, बिलाईगढ़, सरसिंवा सहित कई नगरीय निकायों में विकास कार्यों की आधारशिला रखी।

विकास को बताया सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की विष्णुदेव सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि BJP सरकार बनते ही सभी वादों को अमलीजामा पहनाया गया है।

भटगांव नगर पंचायत को 7 करोड़ की सौगात

उप मुख्यमंत्री ने भटगांव नगर पंचायत में आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले ही 6 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी जा चुकी है। आज उन्होंने अतिरिक्त 1 करोड़ रुपये की घोषणा भी की। उन्होंने यह भी कहा कि नगर का समग्र विकास सरकार की प्राथमिकता में सर्वोपरि है।

आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी वितरण

इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को उनके नवनिर्मित आवास की चाबियां सौंपीं। उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद को पक्का मकान देना सरकार का संकल्प है।

बारिश के बावजूद उप मुख्यमंत्री अरुण साव का यह दौरा विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा। अटल परिसर का लोकार्पण और करोड़ों की योजनाओं की सौगात से सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को विकास की नई दिशा मिली है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here