‘सितारे ज़मीन पर’ के लिए आमिर खान को मिला स्पेशल रिकॉग्निशन अवॉर्ड

0
6

मुंबई । बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को उनकी हालिया रिलीज़ ‘सितारे ज़मीन पर’ के लिए देशभर के सिनेमा एग्ज़िबिटर्स ने स्पेशल रिकॉग्निशन अवॉर्ड से नवाजा। ये सम्मान फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज़ को प्रोत्साहित करने और थिएटर में पारिवारिक दर्शकों को फिर से जोड़ने के लिए दिया गया।

‘सितारे ज़मीन पर’ को आमिर की क्लासिक फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ का भावनात्मक सीक्वल माना जा रहा है। इसने न केवल बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया, बल्कि एक बार फिर साबित कर दिया कि संवेदनशील और प्रेरणादायक कहानियां सिनेमाघरों में भी अपना जादू बिखेर सकती हैं।

थिएटर में फिल्मों की वापसी का जश्न

मुंबई में आयोजित इस खास शाम में PVR INOX पिक्चर्स और सिनेपोलिस के नेतृत्व में देशभर के एग्ज़िबिटर्स शामिल हुए। आमिर खान जब समारोह में पहुंचे, तो उन्हें छोटी-छोटी भावनात्मक स्मृतियाँ भेंट की गईं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं।

 

PVR Cinemas ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “जब सितारे एक साथ आते हैं, तो जादू होता है!✨ इस खास शाम ने साबित किया कि अच्छे सिनेमा का जश्न थिएटर में सबसे खूबसूरत तरीके से मनाया जा सकता है।”

10 नए चेहरे, एक दिल छू लेने वाली कहानी

‘सितारे ज़मीन पर’ में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख के साथ 10 नए कलाकार नज़र आए, जिनमें अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं।

फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है, जो पहले ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी हिट फिल्म दे चुके हैं। पटकथा दिव्य निधि शर्मा की है, गीत अमिताभ भट्टाचार्य के और संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है।

सिनेमाघरों की जीत, ओटीटी के दौर में

इस दौर में जब ज्यादातर फिल्में डायरेक्ट ओटीटी रिलीज़ का रास्ता चुन रही हैं, आमिर खान ने ‘सितारे ज़मीन पर’ को सिनेमाघरों में रिलीज़ करने का जोखिम उठाया, जो सफल साबित हुआ। फिल्म ने न सिर्फ परिवारों को थिएटर में खींचा, बल्कि यह भी दिखाया कि सिनेमा का जादू बड़े पर्दे पर ही पूरा होता है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here