लाखों की ठगी करने वाला आरोपी मिथलेश साहू झारखंड से गिरफ्तार

0
10

जशपुर । व्यापारियों से लाखों की ठगी कर फरार चल रहे आरोपी मिथलेश साहू को जशपुर पुलिस ने झारखंड के निरशा गांव से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पत्थलगांव और सन्ना थाना क्षेत्रों में अलग-अलग व्यापारियों से कुल मिलाकर 33 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की थी।

???? दो थाना क्षेत्रों में दर्ज थे ठगी के मामले:

थाना पत्थलगांव में प्रार्थी विकास अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी मिथलेश साहू ने अपने साथियों बैजनाथ साहू, अंशु अग्रवाल और फिरोज अंसारी के साथ मिलकर 160 टन मक्का 38.37 लाख रुपए में लिया, लेकिन भुगतान नहीं किया। थाना सन्ना में आरोपी ने अंशु अग्रवाल के साथ मिलकर संतकुमार यादव नामक दुकानदार से 80 हजार रुपए में चावल खरीदने का झांसा देकर ठगी की थी।

???? आरोपी की गिरफ्तारी ऐसे हुई:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम बनाई गई थी। टीम ने टेक्निकल इनपुट और मुखबिरों की सहायता से झारखंड के निरशा गांव में छिपे मिथलेश साहू को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।

???? आरोपी पर दर्ज धाराएं:

भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) और 3(5) के तहत ठगी के अपराध दर्ज

थाना पत्थलगांव और थाना सन्ना में FIR पंजीबद्ध

???? अन्य आरोपी अब भी फरार:

अभी बैजनाथ साहू, अंशु अग्रवाल और फिरोज अंसारी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

??? गिरफ्तारी में इनकी रही भूमिका:

निरीक्षक विनीत कुमार पांडे (थाना प्रभारी पत्थलगांव)

उप निरीक्षक अर्जुन यादव

प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव

आरक्षक पदुम वर्मा

महिला आरक्षक तुलसी रात्रे

????️ एसपी जशपुर श्री शशि मोहन सिंह का बयान:

“पुलिस लगातार आर्थिक अपराधों और साइबर ठगी के मामलों पर सख्ती से काम कर रही है। इस ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शेष फरार आरोपियों को भी जल्द पकड़ा जाएगा।”

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here