नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अगस्त 2025 में होने वाली भारत की बांग्लादेश यात्रा को स्थगित कर दिया गया। अब यह सीरीज 12 महीने बाद, यानी सितंबर 2026 में खेली जाएगी। बीसीसीआई (BCCI) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आपसी सहमति से यह फैसला लिया।


बीसीसीआई की आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा गया है, ‘बांग्लादेश और भारत के बीच अगस्त 2025 में प्रस्तावित तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज को अब सितंबर 2026 तक स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला दोनों बोर्ड के बीच पारस्परिक सहमति से लिया गया है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शेड्यूल और दोनों टीमों की व्यस्तताओं को ध्यान में रखा गया है।’
राजनीतिक हालात और कड़े शेड्यूल की दोहरी मार
बांग्लादेश में पिछले कुछ महीनों से राजनीतिक तनाव और अस्थिरता का माहौल रहा है, जिसके चलते इस सीरीज पर पहले से ही संशय बना हुआ था। BCB प्रमुख अमीनुल इस्लाम ने हाल में कहा था कि उन्हें बीसीसीआई से आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है। इसके अलावा दोनों देशों का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शेड्यूल भी काफी व्यस्त है। ऐसे में अगस्त का स्लॉट दोनों बोर्ड के लिए मुश्किल भरा था।
इस सीरीज के टलने का सबसे बड़ा असर उन फैंस पर पड़ेगा जो विराट कोहली और रोहित शर्मा को वनडे और टी20 में दोबारा खेलते देखने के लिए उत्साहित थे। इन दोनों दिग्गजों ने टेस्ट और टी20 से संन्यास ले लिया है और अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हैं। अब उनकी अगली संभावित वापसी अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हो सकती है।
इस फैसले से भारतीय टेस्ट खिलाड़ियों को अगस्त में होने वाली दुलीप ट्रॉफी में खेलने का मौका मिल सकता है। इससे बीसीसीआई का घरेलू क्रिकेट को मजबूत करने का अभियान भी आगे बढ़ेगा। वहीं एशिया कप को लेकर भी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है, ऐसे में यह फैसला समय के लिहाज से सही माना जा रहा है।
