रायगढ़ । जिले में एक युवक ने ससुराल में फांसी लगाकर जान दे दी। मौत के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो सका है। घटना के बाद पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। मामला कापू थाना क्षेत्र का है।


जानकारी के मुताबिक कोरबा क्षेत्र में रहने वाले राजेश नाग (35) की शादी कुछ साल पहले कापू थाना क्षेत्र के अलोला गांव में हुई थी। बताया जा रहा है कि वह शराब पीने का आदी था। शराब की बात को लेकर उसकी पत्नी के साथ अक्सर विवाद होता था।
जहां राजेश की पत्नी कुछ माह पहले उसे छोड़कर अपने मायके में आकर रह रही थी। करीब एक माह पहले राजेश नाग भी अपने ससुराल में आकर रहने लगा और शनिवार की रात को उसने अज्ञात कारण से घर के म्यार में फांसी लगा ली।
