रायपुर | रायपुर नगर निगम के जोन 6 के अध्यक्ष एवं वार्ड 62 (शहीद राजीव पांडे वार्ड) के पार्षद बद्रीप्रसाद गुप्ता का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पार्षद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वार्डवासियों ने फूलगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया। बद्रीप्रसाद गुप्ता को सांसद बृजमोहन अग्रवाल, महापौर मीनल चौबे और विधायक सुनील सोनी ने भी जन्मदिवस की बधाई दी।


इस अवसर पर पार्षद गुप्ता ने सभी नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया और जनसेवा के अपने संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम के बाद “आशीर्वाद भोज” का आयोजन किया गया, जिसमें रितेश केश्वरवानी, मनीष कराडभुजे, शिव चंद्राकर, राजेश लखानी, दिनेश लखानी, मनोज पांडे, सीमा साहू, शाहिदा, आशिया बेगम खान सहित अन्य वार्डवासी शामिल हुए।
