ट्रैवल्स में वाहन लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, मामा को ही बनाया अपना शिकार

0
54

रायपुर । राजधानी रायपुर से सटे तिल्दा नेवरा क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली ठगी का मामला सामने आया है। ट्रैवल्स कारोबार में साझेदारी का झांसा देकर एक युवक ने अपने मामा से लाखों रुपये मूल्य के वाहन हड़प लिए और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी अभिजीत सिंह बघेल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 कार और 2 दोपहिया वाहन सहित कुल 5 लाख रुपये का माल जब्त किया है।

क्या है मामला?

ग्राम कोहका निवासी अजीत पाल ने थाना तिल्दा नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका भांजा

 

अभिजीत सिंह बघेल, निवासी पुजारी नगर टिकरापारा रायपुर, उसके पास अक्सर आया करता था। कुछ वर्ष पहले अभिजीत ने मामा से कहा कि वह ट्रैवल्स व्यवसाय शुरू करना चाहता है और उसमें वाहन लगाना है। भरोसे में लेकर उसने मामा से वेगनआर (CG/04/PP/6865), स्विफ्ट डिजायर (CG/04/PJ/2757), दो एक्टिवा (CG/04/PJ/1751 एवं CG/04/PT/2951) ले लिए।

 

बातचीत के मुताबिक, अभिजीत को प्रत्येक माह 10,000 रुपये किराया और मासिक ईएमआई देना था, लेकिन कुछ समय बाद उसने किश्त चुकाना बंद कर दिया और फिर मामा से संपर्क भी तोड़ दिया। जब अजीत पाल ने अपने वाहनों की वापसी मांगी तो अभिजीत ने टालमटोल कर गायब हो गया। इस पर प्रार्थी ने थाने में धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया। थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 297/25 धारा 316(3) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने गंभीरता से लिया। उनके निर्देशन में एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना तिल्दा नेवरा की संयुक्त टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, क्राइम एएसपी संदीप मित्तल, सीएसपी विधानसभा वीरेन्द्र चतुर्वेदी, थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी व अन्य अफसरों के नेतृत्व में आरोपित की पतासाजी शुरू हुई। लगातार दबिश देने के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अभिजीत ने ठगी की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने उसके कब्जे से एक कार और दो एक्टिवा स्कूटर बरामद कर लिया है

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here