रामायण की शूटिंग के बीच रवि दुबे ने शेयर की रणबीर और नितेश के साथ अपनी तस्वीर

0
17

मुंबई । भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे रवि दुबे ने सिर्फ एक शानदार एक्टर के तौर पर ही नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर के रूप में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। उनके बैनर ड्रीमियाटा एंटरटेनमेंट के तहत उन्होंने कई सराहनीय प्रोजेक्ट्स में काम किया है। अब वह एक बड़े और खास प्रोजेक्ट से जुड़ने जा रहे हैं और वह भी नितेश तिवारी की मेगा फिल्म रामायण का हिस्सा बनकर।

रवि दुबे इस भव्य फिल्म रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने रामायण: पार्ट 1 की शूटिंग पूरी की है और आज उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया। इस अनदेखी तस्वीर में वह डायरेक्टर नितेश तिवारी और रणबीर कपूर के साथ रामायण के सेट पर दिखाई दे रहे हैं। रवि ने इसके साथ एक दिल से लिखा हुआ कैप्शन भी शेयर किया है।

यह तस्वीर शेयर करते हुए रवि दुबे ने लिखा : “धैर्य धन है, महानता प्रतिभा है, विश्व विजय है, राम || दिग्गजों की संगत में।

रवि दुबे जल्द ही भव्य माइथोलॉजिकल फिल्म रामायण में लक्ष्मण के रोल में नजर आएंगे, जिसको लेकर पहले से ही काफी चर्चा है। फैंस उन्हें इस दमदार किरदार में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। फिल्म में रणबीर कपूर राम, साई पल्लवी सीता, यश रावण और सनी देओल हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं, ऐसे में कहना होगा कि वाकई, ये एक बड़ी कहानी के लिए बड़ी स्टारकास्ट है।

इस फिल्म को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं और इसका निर्माण नमित मल्होत्रा की प्राइम फोकस स्टूडियोज कर रहा है, साथ में है 8 बार ऑस्कर जीत चुकी DNEG और यश की मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स। यह दो पार्ट में बनने वाली भव्य फिल्म दुनियाभर में IMAX पर रिलीज होगी, जिसमें से पार्ट 1 दीवाली 2026 में और पार्ट 2 दीवाली 2027 में रिलीज की जाएगी।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here