चोरी की बाइक के साथ आरोपी दीपक निर्मलकर गिरफ्तार

0
36

रायपुर । खमतराई थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा खमतराई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चोरी की बाइक सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रार्थी दानेश्वर निर्मलकर, निवासी विवेकानंद नगर, दुर्ग ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 2 दिसंबर 2024 को वह अपने मित्र मिथलेश जंघेल से मिलने खमतराई श्रीनगर आया था। रात्रि लगभग 9.30 बजे जब वह रिंग रोड नंबर 2 के पास पेट्रोल पंप के सामने अपनी

बाइक खड़ी कर बात कर रहा था, तभी कुछ देर बाद देखा कि उसकी मोटरसाइकिल (टीवीएस रेडर, नंबर CG/07/CQ/5832) गायब थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी दीपक निर्मलकर उर्फ गोपाल (उम्र 23 वर्ष), निवासी मुर्रा भट्ठी, संतोषी माता मंदिर के पास, थाना गुढियारी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक (CG/04/CQ/2578), जिसकी कीमत लगभग 60,000 रुपये है, बरामद की गई है। इस कार्रवाई में निरीक्षक सचिन सिंह (थाना प्रभारी खमतराई), निरीक्षक परेश कुमार पांडे (एंटी क्राइम यूनिट प्रभारी), सउनि अतुलेश राय सहित साइबर यूनिट व खमतराई थाना टीम की अहम भूमिका रही।

 

 

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here