महावतार नरसिम्हा से आई आस्था की दहाड़, देखिए ‘फेथ विल रॉर’ का दमदार प्रोमो!

0
25

मुंबई । 25 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही महावतार नरसिम्हा से जुड़ा नया गाना ‘Faith Will Roar’ आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। क्लीम प्रोडक्शंस और होम्बले फिल्म्स की इस भव्य पौराणिक फिल्म ने अपने दमदार VFX, रोंगटे खड़े कर देने वाले बैकग्राउंड स्कोर और विजुअल स्पेक्ट्रम से पहले ही दर्शकों को चौंका दिया है — और अब इस गाने ने आस्था को जोश में बदल दिया है।

बी प्राक की आवाज़ में भक्ति की हुंकार

‘Faith Will Roar’ को कंपोज़ और प्रोग्राम किया है सैम सीएस ने, जबकि इसकी दमदार आवाज़ दी है बी प्राक ने, जो हर बार की तरह इस बार भी सीधे दिल तक पहुंचते हैं। गाने का वीडियो पौराणिक दृश्यों, ऊर्जा से भरे सीक्वेंस और आश्चर्यजनक एनिमेशन से भरपूर है।

 

गाना देखें: https://youtu.be/qIIZIpPm7Rw?si=IZxVIOx1r-jwaHat

 

महावतार यूनिवर्स की महागाथा शुरू

‘महावतार नरसिम्हा’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, यह महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत है। मेकर्स ने आने वाले वर्षों की लाइनअप भी अनाउंस कर दी है — जिसमें परशुराम (2027), रघुनंदन (2029), द्वारकाधीश (2031), गोकुलानंद (2033) और दो भागों में कल्कि (2035 और 2037) शामिल हैं।

 

बड़े पर्दे पर नई तकनीक से जुड़ी पुरातन कथा

फिल्म का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है, और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई ने क्लीम प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। होम्बले फिल्म्स की इस ग्रैंड एंटरटेनमेंट यूनिवर्स की योजना अगले 10 सालों तक भारतीय पौराणिक इतिहास को नए अंदाज़ में पेश करने की है।

पांच भाषाओं में, 3D में रिलीज़

‘महावतार नरसिम्हा’ 25 जुलाई 2025 को पांच भारतीय भाषाओं और 3D फॉर्मेट में रिलीज़ होगी। यह फिल्म आस्था, विज्ञान, और सिनेमा के अद्भुत संगम के रूप में भारतीय सिनेमा को एक नया अध्याय दे सकती है।

नज़रें टिकी हैं इस शुक्रवार पर, जब आस्था बड़े पर्दे पर दहाड़ेगी – Faith Will Roar!

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here