पूर्व सैनिकों ने मनाया कारगिल विजय दिवस

0
16

राजनांदगांव । अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजनांदगांव द्वारा नया बस स्टैंड के पास गौरव स्थल और अभिलाषा केंद्र में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। नया बस स्टैंड के पास गौरव स्थल में पहुंचकर मां भारती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ माल्यार्पण पुष्पांजलि दी गई। इसके बाद अभिलाषा केंद्र में दिव्यांग बच्चों के बीच शामिल होकर विजय दिवस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। जिसमें भारतीय सेना के पराक्रम के साथ-साथ देश भक्तिगीत एवं कवितापाठ किया। सभी पूर्व सैनिक एवं सैन्य मातृशक्तियों ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। बच्चों के लिए उपहार भेंट किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक झा, संरक्षक जीएस भाटिया, बसंत रावटे, गुमान साहू , उमेश गंगबेर, पियूष साव, संतोष सिंह, अमर साव, संजय पवार, अंगेश्वर सिन्हा, भूषण सिन्हा, तिरूपति राव, जी राजू, कमलेश विजयवार, युगल किशोर, कन्हैया साहू, झनक लाल, कलीराम, सीएल साहू, ईश्वर जागृत, विशाल साहू, एके पाण्डेय, उमा सिन्हा, कृष्ण कुमार शामिल हुए। सैन्य मातृशक्ति में जिला अध्यक्ष श्रीमती वर्षा रावटे, संगीता साहू, ठगिया साहू, भुनेश्वरी साव, मिनेश साहू, शिवानी साव,सुनीता राव, चंदा रानी, सुभद्रा, पी ज्योति, दूरपति साहू एवं शीतल सिन्हा उपस्थित थे।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here