15 अगस्त से 31 मार्च तक विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम आयोजन हेतु रूपरेखा निर्धारित


बालोद । राज्य शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25वें वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2025-26 में रजत जयंती वर्ष के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत, वार्ड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। राज्य शासन द्वारा इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि 01 नवबंर 2000 को भारत का 26वां राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य में अपनी गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत को सहेज कर विकास के लक्ष्यों को हासिल करते हुए देश में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। छत्तीसगढ़ राज्य ने 25 वर्षों की यात्रा में प्रत्येक आयाम, संस्कृति, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, महिला सशक्तिकरण, वनाधिकार एवं औद्योगिक आदि क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। राज्य गठन के पश्चात् 25 वर्ष की महत्वपूर्ण एवं उपलब्धि भरे इस यात्रा को यादगार एवं चीरस्मरणीय बनाने हेतु राज्य शासन द्वारा वर्ष 2025-26 को रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इस आयोजन में युवा, महिला, किसान समेत समस्त नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए वर्ष 2050 के भावी छत्तीसगढ ब्ळ/50 के निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित करना है। गरीब कल्याण, युवा सशक्तिकरण, अन्नदाता और नारी सशक्तिकरण रजत जयंती वर्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के केंद्र बिंदु होंगे। प्रत्येक विभाग 25 वर्षों की यात्रा को प्रदर्शित करते हुए एक विशेष सप्ताह का भी आयोजन करेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा 15 अगस्त से 31 मार्च 2026 तक कार्यक्रम के आयोजन हेतु रूपरेखा भी निर्धारित की गई है।
विभागीय कार्यक्रमों के आयोजन हेतु निर्धारित रूपरेखा के अंतर्गत 15 अगस्त से 19 अगस्त एवं 01 नवबंर से 16 नवबंर 2025 तक संस्कृति विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ी फिल्म फेस्टिवल सहित समस्त आयोजन रजत जयंती थीम पर किए जाने जिला प्रशासन को निर्देशित करना, छत्तीसगढ़ी फूड फेस्टिवल, लोकनृत्य महोत्सव, पंथी नृत्य महोत्सव, राउत नाचा, सुआ नृत्य आदि, शिल्प मेला, कलांजलि, लोरी गीत प्रतियोगिता, देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 28 अगस्त से 31 अगस्त 2025 एवं 01 से 07 सितंबर 2025 तक स्कूल विभाग द्वारा पुस्तक वाचन दिवस, सभी स्कूल, कॉलेजों एवं शासकीय कार्यालयों में सामूहिक पुस्तक वाचन, बाल पंचायत स्कूलों में वाद-विवाद, क्विज एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन, एलुमिनाई मीट वर्ष 2000 के बाद के सभी पूर्व छात्रों को स्कूलों में आमंत्रित करना एवं 25 वर्षो के अनुभव साझा करना, शिक्षक दिवस राजधानी रायपुर एवं जिला मुख्यालयों में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, शासकीय एवं निजी स्कूलों में रजत जयंती वर्ष पर विविध प्रदर्शनी का आयोजन, स्कूलों में एआई साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 20 अगस्त से 27 अगस्त 2025 तक महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण मेले का आयोजन, बाल मेला आंगनबाड़ियों में चित्रकला एवं स्कूलों में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन, महतारी सम्मेलन, तीजा-पोरा तिहार तीजा-पोरा तिहार का आयोजन, सभी विकासखंड मुख्यालयो में महतारी मेगा हेल्थ कैप, टीकाकरण अभियान में जनभागीदारी एवं प्रचार-प्रसार आदि का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 08 सितंबर से 23 सितंबर 2025 तक उच्च शिक्षा विभाग एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा एलुमिनाई मीट, सभी एलुमिनाई मीट का आयोजन कॉलेजों में पूर्व छात्रों का वार्षिकोत्सव रजत जयंती थीम पर, सेमीनार का आयोजन, जिला मुख्यालयों में जॉब फेयर का आयोजन, कोडिंग प्रतियोगिता का आयोजन टेक फेस्ट, इंजीनियरिंग कॉलेजों में हैकाथॉन, टेक क्विज, क्विज एवं ग्रुप डिसकशन, रजत जयंती पुस्तक मेला का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 01 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा रजत जयंती अंगदान एवं रक्तदान महोत्सव, जन जागरूकता अभियान, कोविड-19 के दौरान सेवाएं देने वाले डॉक्टर, नर्स एवं मेडिकल स्टाफ का सम्मान, एलुमिनाई मीट, स्वास्थ्य सेवाओं के अगले 25 साल पर चर्चा, आयुष्मान भारत वय वंदन कार्ड वितरण 70 के वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण, हेल्थ क्विज, मेडिकल कॉलेज, फॉर्मेसी कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेजों में हेल्थ क्विज प्रतियोगिता, मेगा हेल्थ कैंप, आयुष्मान मेला, हर दिन हर घर आयुर्वेद अभियान का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 22 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक उद्योग विभाग द्वारा वेन्डर वर्कशॉप, प्रवासी छत्तीसगढ़ी सम्मेलन, आईटी प्रोफेशनल मीट, एमएसएमई एक्सपो, इन्वेस्ट बस्तर एवं इन्वेस्ट सरगुजा, स्टार्टअप पिचेस और अवॉर्ड, सीएसआर प्रदर्शनी, कौशल प्रशिक्षण, निवेशक राउंडटेबल्स, चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं औद्योगिक संगठनों की बैठक का आयोजन किया जाएगा।
इसी तरह 01 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2025 तक खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा फिट छत्तीसगढ़ चैलेंज रनिंग, साईकलिंग एवं वाकिंग प्रतियोगिता का आयोजन, छत्तीसगढ़ ओलंपिक प्रदेश में छत्तीसगढ़ ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा, कवि सम्मेलन, छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा पर युवा कवियों द्वारा काव्य पाठ, हॉफ मैराथन, खेल संगठनों की बैठक, युवा महोत्सव, पतंग उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 तक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विशेष ग्राम सभा 25 वर्षों में गांव के विकास एवं भविष्य की योजनाओं पर चर्चा, प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति एवं गृहप्रवेश कार्यक्रम, महिला उद्यमिता मेला जिला मुख्यालयों में स्वयं सहायता समूहों की उत्पाद प्रदर्शनी एवं बिक्री, रजत जयंती खेलकूद प्रतियोगिता गांवों में होने वाले कबड्डी, बॉलीबाल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता को रजत जयंती के नाम से आयोजित किया जाना, रजत जयंती पंचायत वृक्षारोपण, जल संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायतों को रजत जयंती पंचायत सम्मान, प्रभात फेरी स्कूली बच्चों, पंच-सरपंच एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा वर्ष 2050 में मेरा गांव कैसा हो की तख्ती एवं नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली जाएगी, मेरा गांव मेरी धरोहर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा रजत जयंती वाटिका सभी नगरीय निकायों मे रजत जयंती वाटिका निर्माण के लिए जगह चिन्हांकित कर वृक्षारोपण, शहर समागम, आगामी 25 वर्षों की विकास योजनाओं पर सभी नगरीय निकायों में टॉउन हाल की तर्ज पर शहर समागम का आयोजन किया जाएगा, गणेश उत्सव एवं दुर्गा पूजा पंडालों की सजावट रजत जयंती थीम पर करने आयोजन समिति की बैठक, सावन मेले में कावरियों एवं नवरात्रि मे पदयात्रियों को रजत जयंती वर्ष के आयोजन से जोड़ने बैठक, शॉपिंग मॉल एवं व्यापारिक संगठनों की बैठक, स्वच्छता सप्ताह, रंगोली सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इसी तरह से 01 नवंबर से 16 नवंबर 2025 तक सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा रजत जयंती वर्ष के आयोजन के लिये राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय समिति का गठन, और जिला स्तरीय समिति का गठन रजत जयंती वर्ष के आयोजन के लिये राज्य स्तरीय, सेना भर्ती रैली के लिए पहल एवं समन्वय, कार्यालयों को आयोजन से जोडने की पहल केंद्रीय रेल डॉक विभाग, पीएसयू बैंक एवं केंद्रीय कार्यालयों को आयोजन से जोड़ने की पहल, कार्यालयो की साफ-सफाई एवं निष्प्रयोज्य सामग्रियो की नीलामी, हर घर तिरंगा अभियान, संविधान दिवस, सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 17 से 30 नवंबर 2025 तक श्रम विभाग द्वारा स्वर्ण जयंती श्रमिक महोत्सव, श्रमवीर स्वास्थ्य जांच शिविर एवं कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 17 से 30 नवंबर 2025 तक कृषि विभाग द्वारा नमो ड्रोन दीदी पायलट प्रतियोगिता, खेतों में परिचालन के लिए प्रतियोगिता का आयोजन, धान के किस्मों की प्रदर्शनी इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय एवं कृषि महाविद्यालय, किसान मेला-राज्य एवं जिला स्तर पर, अन्न उत्सव, मिलेट्स के प्रयोग को बढ़ावा देना, पीएम किसान सम्मान समागम प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के हितग्राहियों का सम्मेलन, महिला किसान सम्मेलन वर्ष 2026 को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित अंतर्राष्ट्रीय महिला किसान वर्ष के अनुरूप गतिविधियों का आयोजन, पशुधन जागृति अभियान का आयोजन किया जाएगा।
इसी तरह 01 दिसंबर से 07 दिसंबर 2025 तक वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा रजत जयंती वाटिका शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रजत जयंती वाटिका के लिए स्थल चिन्हित कर वृक्षारोपण, एक पेड़ छत्तीसगढ़ महतारी के नाम, हर्बल मेला परंपरागत वैद्यों का सम्मेलन एवं जड़ी बूटी व वनोत्पाद की प्रदर्शनी, तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 08 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 तक पर्यटन विभाग द्वारा सावन में कांवरियों एवं नवरात्रि में पदयात्री समितियों की बैठक लेकर रजत जयंती वर्ष के आयोजन से जोड़ना, राज्य में होने वाले सभी महोत्सवों का रजत जयंती थीम पर आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 22 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक सुशासन एवं अभिसरण विभाग द्वारा नवाचार और सुशासन की पहल के लिए अधिकारियो के लिए ब्रेनस्टॉर्मिग सेशन, जिला प्रशासन के बेस्ट प्रैक्टिस को प्रोत्साहन का आयोजन किया जाएगा।
इसी तरह 01 जनवरी 11 जनवरी 2026 तक गृह विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह का आयोजन, शहीदों को समर्पित एक शाम शहीदों के नाम, कैदियों द्वारा निर्मित उत्पाद का प्रदर्शन, रक्तदान शिविर का आयोजन, साइबर अपराध, यातायात नियम एवं महिला सुरक्षा पर जन-जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 12 जनवरी से 18 जनवरी 2026 तक जनसंपर्क विभाग द्वारा विशेष डाक टिकट, छत्तीसगढ़ पर वेब सीरीज, पॉडकास्ट सीरीज, ब्रेकफास्ट सीरीज, चाय पर चर्चा, छत्तीसगढ़ की फिल्मों की रस्क्रीनिंग ’छत्तीसगढ़, 25 वर्ष’, सोशल मीडिया के लिए स्टिकर्स, फिल्टर्स, वेबसाइट एंड्रॉयड, एप्लिकेशन, वर्चुअल टूर, वर्चुअल प्रदर्शनी, क्रियेटर मीट का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 19 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक समाज कल्याण विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिक सम्मान सम्मेलन, गिग वर्कर सम्मेलन, दिव्यांगजनों को निःशुल्क उपकरण वितरण शिविर, पैरा ओलंपिक 2024 पदक विजेताओं द्वारा टॉक शो, छत्तीसगढ़ पैरा ओलंपिक का आयोजन, छत्तीसगढ़ 25 वर्ष का ब्रेल लिपि में प्रकाशन, साईन लैंग्वेज डे का आयोजन किया जाएगा।
इसी तरह 01 फरवरी से 08 फरवरी 2026 तक खाद्य विभाग द्वारा चावल उत्सव, उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह, होटल, रेस्टोरेंट, रिसॉर्ट आदि की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 08 फरवरी से 15 फरवरी 2026 तक जल संसाधन विभाग द्वारा वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 16 फरवरी से 28 फरवरी 2026 तक अनुसूचित जाति एवं जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा जनजातीय गौरव दिवस-2025 का आयोजन, आदिवासी विकासखंडों में मोबाईल वेन के माध्यम से शासकीय योजनाओं का प्रचार, एससी, एसटी युवाओं के लिए युवा संवाद एवं कैरियर मार्गदर्शन कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 15 अगस्त 2025 से 31 मार्च 2026 तक अन्य विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों के अनुरूप गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 15 अगस्त 2025 से 31 मार्च 2026 तक जिला प्रशासन द्वारा जिले की विशिष्टताओं और उपलब्धियों को समाहित करते हुए रजत जयंती वर्ष हेतु उपरोक्त के अतिरिक्त नवाचारी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
