रायपुर । कान्यकुब्ज सभा-शिक्षा मंडल द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री पं. विद्याचरण शुक्ल की जयंती भावपूर्ण श्रद्धांजलि के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 9:30 बजे हुआ, जिसमें समाज के सदस्यों ने दोनों विभूतियों के योगदान को स्मरण किया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने की। इस अवसर पर सचिव राज कुमार दीक्षित, कोषाध्यक्ष शरद शुक्ला, उपाध्यक्ष संजय अवस्थी, सहसचिव प्रमोद कुमार मिश्रा एवं अनुराग पाण्डेय समेत समाज के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।
समारोह में वक्ताओं ने पं. रविशंकर शुक्ल के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान, प्रशासनिक दूरदृष्टि और राज्य निर्माण में निभाई भूमिका पर प्रकाश डाला, वहीं पं. विद्याचरण शुक्ल के सशक्त राजनीतिक जीवन और शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जयशंकर तिवारी, रविन्द्र मिश्रा और संजय अवस्थी ने अपने संस्मरणों से श्रोताओं को भावुक कर दिया। आभार प्रदर्शन सहसचिव प्रमोद कुमार मिश्रा ने किया।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में विप्र समाज के सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें गिरजा शंकर दीक्षित, प्रकाश अवस्थी, विकास तिवारी, आशीष बाजपेई, गौरव शुक्ला, श्रीमती वसुधा तिवारी, श्रीमती शीतल मिश्रा, एवं राजेश त्रिवेदी सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।
सभा ने यह संकल्प लिया कि भविष्य की पीढ़ियों को इन महापुरुषों के आदर्शों से जोड़ने के लिए हर वर्ष इस तरह के आयोजन किए जाते रहेंगे।
