खुशियाँ बाँटने की मिसाल: कर्मचारियों ने बच्चों संग मनाया जन्मदिन

0
12

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना तथा न्योता भोज के तहत जिला प्रसाशन की अभिनव पहल “प्रोजेक्ट आओ बांटे खुशियां” की शुरुआत की जिसके तहत जिला रायपुर में विभिन विभाग में कार्यरत शासकीय अधिकरियों एवं कर्मचारियों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही है एवं जन्मदिन आंगनबाड़ी या स्कूल में मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने “प्रोजेक्ट आओ बाँटें खुशियाँ” के तहत कल 22 लोगों का जन्मदिन था जिसमें से 6 लोगो को फ़ोन कर जन्मदिन की शुभकामनएं दी एवं उनसे अपना जन्मदिन नजदीकी आंगनबाड़ी या स्कूल में मनाने के लिए प्रोत्साहित किया था | इस प्रोजेक्ट के तहत शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी स्कूली बच्चों को पौष्टिक आहार दे उनसे मिले और उनके साथ खुशियाँ बांटे |

 

इसी कड़ी में आज स्वास्थ्य सुपरवाइजर श्रीमती मंजू घोष ने आगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर बच्चों को खीर पूड़ी खिलाकर अपना जन्मदिन मनाया, व्याख्याता श्रीमती गायत्री पटेल ने रविशंकर शुक्ल परिसर स्थित स्कूल में बच्चों को केक, चॉकलेट एवं पेंसिल भेंट कर मनाया एवं स्वास्थ्य कर्मचारी श्रीमती कुसुम घोष ने आंगनबाड़ी केंद्र लालपुर के बच्चों के साथ केक काटकर और बिस्किट बांटकर मनाया।

प्रोजेक्ट के तहत आज कलेक्टर डॉ सिंह ने 9 कर्मचारियों से फोन में बात कर जन्मदिन की पूर्व संध्या शुभकामनाएं दी। साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से 9 कर्मचारियों को एसएमएस से ई-कार्ड के माध्यम से जन्मदिन का बधाई संदेश भेजा गया एवं नजदीकी आंगनबाड़ी अथवा स्कूल की जानकारी दी गई।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here