सीईओ ने सारूडाप, सामरबार और रोकड़ा में जनमन आवास का किया निरीक्षण

0
14

जशपुरनगर । जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने आज बगीचा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सारूडाप, सामरबार और रोकड़ा में जनमन आवास का निरीक्षण किया और हितग्राहियों से मुलाकात की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सारूडाप में 16, सामरबार में 23 और रोकड़ा में 20 जनमन आवास का अवलोन किया। इस दौरान जनमन आवास के हितग्राहियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पहले वे कच्चे मकान मे रहते थे और अब पक्का मकान पाकर बहुत खुश हैं। उन्होने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिए।

निरीक्षण के दौरान आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त संजय सिंह, बगीचा जनपद पंचायत सीईओ, महिला बाल विकास अधिकारी, सभी पंचायत के सरपंच- सचिव व ग्रामीण जन उपस्थित थे।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here