प्रोजेक्ट सम्पूर्ण’ के तहत लाभार्थियों के समग्र विकास की पहल तेज़

0
19

पात्र हितग्राहियों का सामाजिक एवं आर्थिक विकास सुनिश्चित करें : कलेक्टर

रायपुर । जिले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को केवल आवास तक सीमित न रखकर उन्हें सभी आवश्यक शासकीय योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से संचालित ‘प्रोजेक्ट सम्पूर्ण’ की समीक्षा बैठक आज रेडक्रॉस सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि प्रोजेक्ट सम्पूर्ण का मूल उद्देश्य लाभार्थियों का समग्र सामाजिक एवं आर्थिक विकास सुनिश्चित करना है। इसके तहत प्रत्येक हितग्राही के घर जाकर उन्हें विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति किसी भी मूलभूत सुविधा से वंचित न रह जाए।

 

कलेक्टर ने हर घर नल कनेक्शन, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड, महतारी वंदन योजना में पंजीयन संख्या, कौशल प्रशिक्षण हेतु इच्छुक लाभार्थियों की पहचान, श्रमिक पंजीयन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), ड्राइविंग लाइसेंस, जन धन योजना के तहत बैंक खाता, अटल पेंशन योजना, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र के बिंदुओं पर प्रोजेक्ट की समीक्षा की।

कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि फील्ड टीम द्वारा घर-घर जाकर जानकारी संग्रहित की जाए और पात्र लाभार्थियों को तुरंत संबंधित योजनाओं से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि यह पहल शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने की दिशा में एक निर्णायक कदम है।

बैठक में निगम आयुक्त विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन सहित जिले के सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here