बलौदाबाजार । जिले के कसडोल थाना क्षेत्र में थरहीडीह गांव के पास हुई एक हिंसक वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है। कुल्हाड़ी और डंडों से किए गए हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। इस बीच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गांव पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया, जिससे पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।


घटना का विवरण
1 अगस्त की शाम को अमन वर्मा, त्रिलोकचंद उर्फ नानू कौशिक और मेमचंद कौशिक तीन अलग-अलग मोटरसाइकिलों में सवार होकर थरहीडीह से अपने गांव झबड़ी लौट रहे थे। इसी दौरान थरहीडीह नर्सरी के पास अजय केंवट और उसके साथियों ने त्रिलोकचंद की बाइक को रोका और गाली-गलौज करते हुए लाठी, डंडा और लोहे की टंगिया से हमला कर दिया। हमले में त्रिलोकचंद कौशिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मेमचंद कौशिक गंभीर रूप से घायल हो गया। अमन वर्मा मौके से भाग निकला और घटना की सूचना दी।
पुलिस पर पथराव, गाड़ी के शीशे तोड़े
घटना की सूचना मिलने के बाद 2 अगस्त को जब कसडोल थाना पुलिस आरोपियों को पकड़ने ग्राम मडकड़ा पहुंची, तब कुछ लोगों ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया। पत्थरबाजी में पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट गए।
दो प्रकरण दर्ज
हत्या और पुलिस पर हमले के मामलों में अलग-अलग धाराओं के तहत दो एफआईआर दर्ज की गई हैं।
हत्या के मामले में दर्ज धाराएं:
BNS की धारा 127(1), 296, 191(2), 191(3), 190, 109, 103(1), 324(4), 324(5) और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
पथराव के मामले में दर्ज धाराएं:
BNS की धारा 126(2), 296, 351(3), 221, 324(4), 125, 132, 191(2), 191(3), 190, 121(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
हत्या के आरोप में गिरफ्तार:
अजय केंवट (27 वर्ष)
लक्की केंवट उर्फ लालू (21 वर्ष)
रामभरोस यादव (26 वर्ष)
सुखदेव यादव (26 वर्ष)
राजू यादव (50 वर्ष)
तोड़फोड़ और पथराव के आरोप में गिरफ्तार:
रामभरोस यादव (पुनः आरोपी)
सुखदेव यादव (पुनः आरोपी)
राजू यादव (पुनः आरोपी)
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर रही है ताकि कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके। मृतक के परिजनों से सहानुभूति व्यक्त करते हुए, प्रशासन ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
