पिकनिक मनाने पहुंचे 6 दोस्तों के साथ हादसा: एनीकट में डूबे दो किशोर

0
27

दुर्ग । पिकनिक मनाने रायपुर से दुर्ग पहुंचे छह दोस्तों की मस्ती एक दर्दनाक हादसे में बदल गई। अमलेश्वर क्षेत्र के ग्राम जमराव स्थित एनीकट में बुधवार को नदी में नहाने उतरे दो किशोर पानी के तेज बहाव में बह गए। हादसे में यशवंत (16) और आशीष सरोज (15) की मौत हो गई। गुरुवार सुबह रेस्क्यू टीम ने आशीष का शव भी बरामद कर लिया।

नहाने उतरे और लौटे नहीं

घटना बुधवार, 24 जुलाई की है। रायपुर से आए छह दोस्त पिकनिक मनाने के लिए जमराव एनीकट पहुंचे थे। दोपहर खाना खाने के बाद यशवंत और आशीष नहाने के लिए खारून नदी में उतर गए। उस वक्त पानी का बहाव काफी तेज था। दोनों बहते चले गए और कुछ ही देर में नजरों से ओझल हो गए।

चीख-पुकार और रेस्क्यू ऑपरेशन

दोस्तों को डूबता देख अन्य साथियों ने शोर मचाया और मदद मांगी। सूचना पर एसडीआरएफ दुर्ग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बुधवार शाम को यशवंत का शव एनीकट से लगभग 30 मीटर दूर मिला, लेकिन अंधेरा होने की वजह से सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा।

गुरुवार को मिला आशीष का शव

गुरुवार सुबह फिर से तलाशी शुरू की गई और कुछ ही घंटों बाद आशीष का शव भी बरामद कर लिया गया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचना दी गई है। रायपुर लौटते वक्त शवों के साथ बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस कर रही है जांच

पुलिस मामले की जांच में जुटी है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से नदी के तेज बहाव में न उतरने की अपील की है, खासकर बरसात के इस मौसम में जब पानी का स्तर तेजी से बदलता है।

यह हादसा एक बार फिर से याद दिलाता है कि प्राकृतिक जल स्रोतों में सावधानी बेहद जरूरी है, वरना चंद पलों की लापरवाही भारी पड़ सकती है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here