एक्ट्रेस और कॉमेडियन प्रिया मराठे का निधन, टीवी जगत में शोक

0
16

मुंबई । एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है। मशहूर टीवी एक्ट्रेस और स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रिया मराठे का निधन हो गया है। 38 वर्षीय प्रिया ने 31 अगस्त को मुंबई में आखिरी सांस ली। जानकारी के अनुसार, वह पिछले एक साल से कैंसर से जूझ रही थीं। उनकी असमय मृत्यु से टीवी जगत और फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है।

पवित्र रिश्ता से पाई पहचान

प्रिया मराठे टीवी जगत का जाना-माना नाम थीं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मराठी सीरियल ‘या सुखानोया’ और ‘चार दिवस सासुचे’ से की थी। हिंदी टीवी में उनकी पहचान बालाजी टेलीफिल्म्स के शो ‘कसम से’ में विद्या बाली के किरदार से बनी। इसके बाद, उन्होंने लोकप्रिय शो ‘पवित्र रिश्ता’ में अहम भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।

कॉमेडी से भी जीता दिल

एक्ट्रेस होने के साथ-साथ, प्रिया एक बेहतरीन स्टैंड-अप कॉमेडियन भी थीं। उन्होंने ‘कॉमेडी सर्कस’ के पहले सीजन में हिस्सा लिया था, जहां उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया।

इंडस्ट्री और फैंस में शोक

प्रिया मराठे के अचानक चले जाने से परिवार, दोस्तों और चाहने वालों को गहरा सदमा लगा है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस और साथी कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here