अंबेडकर अस्पताल के नर्सिंग कर्मचारियों को भी मिले वेतन वृद्धि का लाभ: NSUI

0
9

रायपुर  । राजधानी के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के नर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर 1 सितम्बर को एनएसयूआई प्रतिनिधि मंडल ने अधिष्ठाता से मुलाकात की।

प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व रायपुर जिला एनएसयूआई उपाध्यक्ष तारिक अनवर खान ने किया। उन्होंने अधिष्ठाता को अवगत कराया कि नर्सिंग स्टाफ अस्पताल की रीढ़ हैं और दिन-रात सेवा देकर स्वास्थ्य व्यवस्था को संभाल रहे हैं। बावजूद इसके उन्हें अब तक दैनिक वेतन वृद्धि (सम्मान राशि) का लाभ नहीं मिला है, जबकि प्रदेश के अन्य शासकीय अस्पतालों में यह सुविधा पहले से दी जा रही है।

समानता और सम्मान का मुद्दा

तारिक अनवर खान ने कहा कि यह सिर्फ वेतन का नहीं बल्कि सम्मान और समान अधिकार का विषय है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो नर्सिंग कर्मचारी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

अधिष्ठाता ने दिया आश्वासन

मुलाकात के दौरान अधिष्ठाता ने प्रतिनिधि मंडल की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि नर्सिंग कर्मचारियों की समस्या को शासन तक पहुँचाया जाएगा और अंबेडकर अस्पताल के कर्मचारियों को भी अन्य शासकीय अस्पतालों की तर्ज पर सम्मान राशि दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

प्रतिनिधि मंडल में रहे शामिल

इस अवसर पर एनएसयूआई जिला महासचिव संस्कार पांडेय, पूर्व जिला उपाध्यक्ष चंदन गुप्ता, अर्जुन प्रताप सिंह, वरुण चावड़ा, अनुज अग्रवाल सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here