आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए रजिस्टर्ड डाक से 23 जुलाई तक भटगांव में आवेदन आमंत्रित

0
23

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । महिला एवं बाल विकास विभाग के भटगांव परियोजना अंतर्गत ग्राम चोरभट्टी के आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती हेतु इच्छुक महिला उम्मीदवार से 23 जुलाई 2025 तक कार्यालयीन समय में परियोजना अधिकारी कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना भटगांव पिन 493222 के पता में रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट से आवेदन पत्र आमंत्रित किया है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए योग्यता बारहवीं उत्तीर्ण अनिवार्य है। इसी प्रकार आवेदिका को संबंधित गांव का निवासी होना चाहिए। गांव के मतदाता सूची में नाम दर्ज हो तो सूची की कॉपी आवेदन में संलग्न की जाए या निवास प्रमाण पत्र में गांव के सरपंच और सचिव दोनों का हस्ताक्षर होना चाहिए या पटवारी का हस्ताक्षर होना चाहिए। आवेदिका की उम्र 18 से 44 वर्ष तक होनी चाहिए। सभी दस्तावेज 12वी की अंकसूची, वोटर आईडी, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि के फोटोकॉपी में स्वयं के हस्ताक्षर कर स्वप्रमाणित कर आवेदन पत्र में संलग्न किया जाना अनिवार्य है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here